डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। जिले के सबसे बड़े और एक मात्र अनुदानित जगदीश सरन हिंदू पीजी कालेज और जगदीश सरन हिंदू इंटर कालेज के सामने स्थित रामलीला मैदान कूड़ा घर बना दिया गया। यहां पसरी गंदगी की सफाई की मांग श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने की हैं। साथ ही सफाई न होने पर नगर पालिका को आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
10 अक्टूबर से शुरू होगी रामलीला
22 सितंबर को श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विशाल गोयल के नेतृत्व में रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने श्रीमती शशि जैन जी (चेयरमैन नगर पालिका परिषद अमरोहा ) को ज्ञापन दिया। उन्हें बताया गया कि 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आदर्श रामलीला महोत्सव 2018 का आयोजन होगा। 14 अक्टूबर को राम बरात शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
19 अक्टूबर को दशहरा मेला
19 अक्टूबर को विशाल दशहरा मेला जेएस हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा की बाहर वाली फील्ड में संपन्न होता ह।ै जिसमें परंपरागत रूप से रावण ,कुंभकरण मेघनाथ ,का पुतला दहन होता है जिसमंे हजारो की तादाद में श्रद्धालु सम्मिलित होते हंै व बहुत बड़ा मेला ग्राउंड के अंदर व ग्राउंड के बाहर दोनांे तरफ सड़कों पर लगता है।
पसरी गंदगी के बीच कैसे लगेगा मेला
परंतु इस वर्ष दशहरा ग्राउंड में अत्यधिक गंदगी पसरी हुई है वह कूड़ा भी लगातार डाला जा रहा है जिस वजह से दशहरा ग्राउंड में इस वर्ष मेला लगना संभव नजर नहीं आ रहा है व दुकानदार भी ग्राउंड के अंदर दुकाने लगाने से मना कर रहे हैं।
सफाई न होने पर अनशन की चेतावनी
रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अमरोहा से मांग की है की समय रहते यदि गंदगी व कूड़ा दशहरा ग्राउंड से नहीं हटवाया गया व उसकी सफाई नहीं करवाई गई तो रामलीला कमेटी अमरोहा दशहरा ग्राउंड के बाहर अनशन पर बैठ जाएगी ।
चेयरमैन ने दिया सफाई का आश्वासन
श्रीमती शशि जैन जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अमरोहा ने कमेटी के समस्त पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया की रामलीला शुरू होने से पहले रामलीला ग्राउंड व दशहरा ग्राउंड की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा दी जाएगी।
ज्ञापन देने वालों में शामिल रहे
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष विशाल गोयल महामंत्री शार्दुल अग्रवाल, विनीत अग्रवाल , संजीव सैनी, प्रेम नारायण रघुवंशी, अमित रस्तोगी, अर्पित खंडेलवाल, मनुज गोयल ,संजीव गोयल, आकाश शर्मा , सरदार हरजीत सिंह जी उपस्थित रहे ।