डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। अमरोहा रत्न स्व. अभिनंदन कुमार जैन के छोटे भाई जगदीश सरन हिंदू पीजी कालेज के पूर्व संरक्षक समाजसेवी सुमत कुमार जैन का निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का उनके आवास पर तांता लगा है।
जिले के एक मात्र अनुदानित और रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के तीसरे बड़े कालेज जगदीश सरन हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की तरक्की में अहम भूमिका निभाने वाला शिल्पी सुमत कुमार जैन 79 सभी को छोड़ कर अंतिम यात्रा पर चला गया है। वह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। उनके भतीजे सिद्धार्थ जैन ने बताया कि 10 सितंबर की रात को गंगाराम हास्पिटल दिल्ली में उनका निधन हो गया है।
उनकी अंतिम विदाई यात्रा मोहल्ला बाजार जट स्थित उनके आवास से 11 सितंबर को दोपहर दो बजे मोक्ष धाम स्टेशन रोड अमरोहा के लिए प्रस्थान करेगी। उनके परिवार में पत्नी शशि जैन, बेटा सौरभ जैन, बेटी भावना जैन, छोटा भाई योगेश कुमार जैन, भतीजे अमित जैन, सिद्धार्थ जैन, यश जैन हैं।
गौरतलब है कि सुमत कुमार जैन जेएस कालेज के प्रथम बैच के स्नातक भी रहे हैं। कालेज की प्रबंध समिति में संरक्षक, अध्यक्ष और मंत्री के पदों पर रहते हुए इसके उत्थान में जीवर भर लगे रहे। मूल रूप से व्यापारी सुमत ने व्यापारियों के हितों के लिए भी संघर्ष किया और व्यापार मंडल में विभिन्न पदों पर रहे। इसके अलावा धार्मिक और सामाजिक कार्यों में भी उनकी बराबर भागेदारी रही। अगर यह कहा जाए कि अमरोहा ने अपना एक हितैषी और संरक्षक खो दिया तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
सन शाइन न्यूज परिवार की ओर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना।