डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। धनौरा के विधायक राजीव तरारा ने कहा कि सरकार का किसान गोष्ठी/मेले का आयोजन करने का प्रमुख उद्देश्य किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना।
शिवानी बैंकेट हाॅल में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत दो दिवसीय किसान गोष्ठी/मेले का मुख्य अतिथि विधायक राजीव तरारा और जिलाधिकारी हेमन्त कुमार ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।
अनुदान के बारे में जानकारी दी
डीएम ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित उद्यान विभाग द्वारा कृषकों के लिए अनेक योजनाऐं चलाई जा रही हैं, जिनमें अधिक से अधिक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम, अमरूद की बागवानी पर 50 प्रतिशत पर अधिकतम 19170 हे0 अनुदान, इसी तरह अन्य वागवानी, फसलों पर भी अनुदान दिया जा रहा है। इसका लाभ किसानों को बढ़-चढ़कर लेना चाहिए।
किसानों को पंजीकरण कराने की राय
उन्हांेने कहा कि ऐसे किसान जिनका पंजीकरण कृषि विभाग, उद्यान विभाग में नही हैं, वह पंजीकरण अवश्य करा लें, पंजीकरण के अभाव में किसानों को लाभ मिलना मुश्किल है। पंजीकरण के लिए किसान संबंधित विभाग में या किसी नजदीकी जनसेवा केन्द्र में आधार कार्ड, खतौनी व आवश्यक दस्तावेज ले जाकर अपना पंजीकरण करा सकतें हैं।
भारत की आत्मा गांवों में ही निवास करती
विधायक राजीव तरारा ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, कृषि के द्वारा ग्रामीण जनता अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। भारत की आत्मा ग्रामों में ही निवास करती है। अतः जब तक किसान का भला नही होगा तब तक भारत का विकास नही हो सकता। सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का है।
बच्चांे को शिक्षित करने की सीख
उन्होने कहा कि फसलों में सन्तुलित उर्वरक व कीटनाशकों का प्रयोग आवश्यक होता है, इसके द्वारा शरीर और पर्यावरण को भी शुद्ध रखा जा सकता है। उन्हानें सभी किसानों से कहा कि गोष्ठी व किसान मेला आयोजित होने पर अवश्य पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करें। उन्होनें कहा कि सभी कृषक बच्चों को शिक्षा अवश्य दें व पानी व विद्युत की बचत कि लिए सम्भव प्रयास करें, एलईडी बल्ब का प्रयोग करें।
उद्यान विभाग ने किया सम्मान
इस अवसर पर जिला उद्यान विभाग द्वारा जिलाधिकारी हेमन्त कुमार, विधायक राजीव तरारा, कृषि वैज्ञानिक डा.ॅ बलराज सिंह और ओपी सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर मौजूद रहें
इस अवसर पर डा. बलराज सिंह, प्रभारी अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र गजरौला, डा. आरपीसिंह कृषि वैज्ञानिक, उप निदेशक कृषि ओमेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चन्द्र, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोमराज गुर्जर आदि सहित संबंधित अधिकारी और भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।