डॉ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा। मुख्य अतिथि रोटरी गर्वनर दीपक जैन ने अमरोहा रोटरी क्लब के नए अध्यक्ष शिक्षक नेता और जगदीश सरन हिंदू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा.जीपी सिंह को कॉलर पहनाकर और रोटरी पिन लगाकर पद की शपथ दिलाई। अन्य पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई गई। नए सदस्यों को भी क्लब की सदस्यता दिलाई गई। सहायक गर्वनर गुरमुख सिंह और विनोद कुमार सक्सेना भी उपस्थित रहे।
सेवा ही क्लब का आदर्श
रोटरी क्लब के अधिष्ठापन समारोह का आयोजन सत्यमवाटिका में हुआ। मुख्य अतिथि जैन ने कहा कि रोटरी क्लब मानव सेवा का सबसे बड़ा मंच है। नवनियुक्त अध्यक्ष डा.ॅजीपी सिंह ने कहा कि क्लब जाति और पंथ से ऊपर उठकर काम करता है। सेवा ही क्लब का आदर्श वाक्य है।
कुंवर विनीत ने उपलब्धियों पर रोशनी डाली
इस मौके पर निर्वतमान अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल ने गतवर्ष की कार्यवाही और उपलब्धियों पर रोशनी डाली। उत्कृष्ट कार्य करने पर क्लब के पदाधिकारियां और सदस्यां को सम्मानित किया गया।
शिक्षकों को किया सम्मानित
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार चिकारा व डॉ. जमशेद कमाल, गुरनाम सिंह, डॉ. राजवीर सिंह, वीरेंद्र कुमार शुक्ला और अनिल कुमार को सम्मानित किया गया।
दानवीरों का भी सम्मान
रोटरी फाउंडेशन में एक-एक हजार डालर दान करने वाले डॉ. अनुराग गोयल, डॉ. सरल राघव और डॉ. सिराजउद्दीन हाशमी को पीएचएफ पिन लगाकर सम्मानित किया गया।
प्राथमिक स्कूलों को गोद लेंगे
रोटरी क्लब के सचिव जितेंद्र सिंह ने इस वर्ष होने वाले कार्यक्रमां पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि प्रमुख कार्यक्रमों में परिषदीय प्राथमिक स्कूलां को गोद लेना, मेधावी छात्र सम्मान समारोह, सफाई अभियान रैली आदि हैं। संचालन रोटरी निदेशक डॉ. सरल राघव ने किया। डॉ. अनुराग गोयल ने आभार व्यक्त किया। डॉ.जीपी सिंह ने राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
इस मौके पर मौजूद रहे
वीपी माथुर, विशाल गोयल एडवोकेट, संजय मालीवाल, हर्ष माहेश्वरी, अमित मोहन गोयल, वरुण माहेश्वरी, चरन जीत सिंह, राजा सिंह, मनोज अग्रवाल, अजय चतुर्वेदी, रिभु माहेश्वरी, रुचिन रस्तोगी, मनीष माहेश्वरी, जोगेंद्र सिंह, सचिन रस्तोगी, इंद्रजीत, रुचिन अग्रवाल, अर्पित खंडेलवाल, अर्पित माहेश्वरी, योगेंद्र आर्य, विकास अग्रवाल, मुदित शारदा, नत्थू सिंह आर्य, राजनाथ गोयल, विकास मदान, आशीष गोयल, आर्येंद्र आर्य, अभय, अतुल पंडित, विभु माहेश्वरी, रवि माहेश्वरी, आकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।