डाॅ.दीपक अग्रवाल की आलमगीर से विशेष वार्ता
अमरोहा। प्रधानमंत्री आवास योजना में तकनीकी सपोर्ट के लिए अमरोहा डीआरडीए के कम्पयूटर प्रोग्रामर आलमगीर खुसरो को 14 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सम्मानित किया।
11 सितंबर को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
आलमगीरखुसरो को 11 सितंबर को विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में कंेद्रीय मंत्री ग्राम्य विकास नरेंद्र तोमर, राज्यमंत्री राम कृपाल यादव और यूपी के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डाॅ. महेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया था।
पिता समाजसेवी और मां शिक्षिका
नगर में अमन ओ अमान और आपसी भाई चारे के प्रतीक वरिष्ठ समाज सेवी कामरेड शौक अमरोहवी के बेटे आलमगीर ने ये साबित कर दिखाया की कोई भी पद छोटा या बड़ा नहीं होता है। ईमानदारी व लगन से कोई भी सम्मान पाया जा सकता है। उनकी मां किशवर जहां
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल से सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं।
मुरादाबाद से बीसीए और मेरठ से एलएलबी की
नगर के सर्वत स्कूल से 5 वी, एकेके इन्टर कॉलेज से 1993 में हाई स्कूल। राजकीय इन्टर कॉलेज अमरोहा से 1996 में इन्टर तथा 1999 में केजीके कॉलेज मुरादाबाद से बीसीए किया। 2001 इतिहास से एमए तथा 2004 में मेरठ कॉलेज मेरठ से एलएलबी की डिग्री हासिल की।
एसपी ने की सराहना
तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से पढाई के दौरान ही पार्ट टाइम जॉब भी की। 2 वर्ष पुलिस डिपार्टमेंट में बतौर टीचर पुलिस कर्मियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया। तत्कालीन एसपी दीपम सेठ ने गोपनीयता बनाये रखने पर बहुत सराहना की।
नलिन कौशिक से प्रभावित होकर चार साल अवैतनिक सेवाएं
इसके बाद जनपद में एनआईसी की स्थापना होने पर 2002 में उस समय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नलिन कौशिक के संपर्क में आने के बाद सरकारी विभागों में कंप्यूटराइजेशन की शुरुआत की गयी।। उन्होंने बताया कि श्री कौशिक के व्यक्तित्व का इतना असर पड़ा की उन्होंने लगातार लगभग 4 वर्षो तक अवैतनिक सेवाए दी और तकनीकी ज्ञान प्राप्त किया।।
जनपद के कार्मिकांे को कंप्यूटर प्रशिक्षण
उन्होंने बताया कि एनआईसी में रहते हुए लैंड रिकार्ड के कम्प्यूटराइजेशन में भी योगदान दिया। साथ ही जनपद के कार्मिकांे को प्रशिक्षण प्रदान किया। भारत सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के कम्प्यूटराइजेशन में योगदान रहा।
प्रदेश स्तर पर मास्टर ट्रेनर
मनरेगा योजना के लागू होने पर प्रदेश स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में सेवा दी। इंदिरा आवास योजना और इसके बाद 2016 से लागू प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तकनीकी सहयोग मास्टर ट्रेनर उत्तर प्रदेश के रूप में दिया जा रहा है।
स्वयं लगाते कंप्यूटर रूम में झाड़ू
आलमगीर पिछले 10 वर्षो से स्वच्छता की अलख जगाये हैं। अपने कंप्यूटर रूम की झाड़ू सफाई खुद करते है। उनका मानना है कि झूठ न बोलना ईमानदारी, अधिकारी से कोई बात न छिपाना चाहे अपनी गलती ही क्यों न हो और गोपनीयता बनाये रखना सफलता के मूल मन्त्र है।।
सफलता का पूरा श्रेय नलिन कौशिक को
उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक श्री नलिन कौशिक, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी श्री एसपी सिंह और एनआईसी की टीम को दिया। हैं। साथ ही अपने वर्तमान उच्च अधिकारियो पूर्व अधिकारियों लखनऊ मुख्यालय के उपयुक्त श्री एके सिंह श्री वीके भागवत सीडीओ पीलीभीत जिन्होंने प्रदेश स्तर पर कार्य करने का अवसर प्रदान किया का आभार व्यक्त करते है।