डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा (सन शाइन न्यूज )। जिलाधिकारी हेमंत कुमार के अभिनव प्रोजेक्ट प्लान के तहत जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के श्रेष्ठ पांच शिक्षक, पांच छात्रों और आदर्श स्कूलों के हेडमास्टरों को सम्मानित किया गया।
सीडीओ ने किया सम्मानित
7 अक्टूबर को सम्मान समारोह का आयोजन शिवानी वैंक्वेट हाॅल में किया गया। पुरस्कृत शिक्षकांे, छात्रों और आदर्श स्कूलों का चयन जनपदीय चयन समिति ने किया। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी दिनेश कुमार ने श्रेष्ठ शिक्षकों और छात्रों को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्लाक स्तर पर चयनित श्रेष्ठ शिक्षकांे, छात्रों और आदर्श स्कूलोें के हेडमास्टरों की भी सम्मानित किया गया।
शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार पर बल
मुख्य विकास अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि वे भी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ें। अगर शिक्षक पूरे मनोयोग से शिक्षण करें तो इन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता प्राइवेट स्कूलों से बेहतर हो सकती है। बीएसए गौतम प्रसाद ने भी शिक्षकांे को गुणवत्तायुक्त शिक्षण के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर डाइट प्राचार्य रामाज्ञा कुमार, बीईओ मुकेश कुमार, श्रीमती अमरेश कुमारी, राकेश कुमार गौड़, डीसी मदनपाल सिंह, मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रशांत गुप्ता, आनंद पाल सिंह, खालिद खान, एबीआरसी सतेंद्र सिंह, संजीव कुमार, ब्रजपाल सिंह, सुरेश सिंह, धर्मेंद्र भारती, वीरेंद्र सिंह, मोहित, आशीष, चमन, अरविंद कुमार, शीशपाल सिंह समेत एनपीआरसी और शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। संचालन डीसी मदन पाल सिंह ने किया।
पांच श्रेष्ठ शिक्षक/शिक्षिका
यतींद्र कुमार, मृणालिनी सिंह, पंकज आर्य, जोगेंद्र सिंह, परमात्मा सरन त्यागी।
पांच श्रेष्ठ छात्र/छात्राएं
शिवम उच्च प्राथमिक विद्यालय मौहम्मदाबाद गजरौला।
नीशू प्रावि तेलीपुरा खालसा हसनपुर।
आदित्य प्रावि सराय अमरोहा।
राशि चैहान प्रावि रामपुर जुन्नारदार अमरोहा।
वंश कुमार प्रावि पतेई भूड़ हसनपुर।
श्रेष्ठ आदर्श विद्यालय
प्रावि खैय्या माफी जोया।
प्रावि तिगरी गजरौला।
प्रावि पतेई भूड़ हसनपुर।
प्रावि सुल्तानपुर वीरान हसनपुर।
प्रावि नाजरपुर खुर्द अमरोहा।
प्रावि सुल्तानठेर गजरौला।