डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा (सन शाइन न्यूज )। जिले भर में गांधी जयंती और लाल बहादुर का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी में जिलाधिकारी श्री हेमन्त कुमार ने जनपदवासियों को गांधी जयंती की बधाई दी। डीएम ने कहा कि हमें गाँधी जी के आत्मनिर्भरता और स्वच्छता के लिये उनके योगदान को आगे बढ़ाने के लिये स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत गांधी जी के विचारों से ही हुई है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपने घर, क्षेत्र और जनपद को स्वच्छ रखने की अपील की।
गांधी को समझने की प्ररेणा दी
जिलाधिकारी ने आजादी में गांधी जी के योगदान पर विस्तार से रोशनी डाली। गांधी जी ने अपने जीवन में 5 तत्वों सत्य, अहिन्सा, अपरिग्रह, अस्तेय एवं ब्रह्मचर्य को मूल माना है और इन्ही तत्वों को अपने जीवन में अपनाया। हमें उनका अनुकरण कर अपने देश को सुख, समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ाना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि गाँधी जी के बारे विस्तार से जानकारी प्राप्त करनी है तो पोरबन्दर, साबरमती आश्रम आदि स्थलों का भ्रमण करना चाहिये।
लाल बहादुर शास्त्री सादगी के प्रतीक
डीएम ने कहा कि सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश की सुरक्षा और आत्म निर्भरता की आवाज बुलन्द की और इस आजादी को बरकरार रखा। उन्होने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि इस हमारे देश मंे ऐसे महापुरूषों ने जन्म लिया।
इन्होंने भी विचार व्यक्त किए
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गुलाब चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर श्री अमरेन्द्र कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मांगेराम चैहान जिला सूचना विज्ञान केंद्र के तकनीकि निदेशक श्री नलिन कौशिक ने भी विचार रखे।
छात्रों को पुरस्कृत किया
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गांधी जी के ऊपर लिखे गये गीत के लेखक का नाम बताने पर 7वीं कक्षा की छात्रा को पुरस्कृत किया। अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। सरदार हमीदी एकेडमी एवं जीजीआईसी. के बच्चों ने गांधी जी के प्रेरणादायी गीतों को प्रस्तुत किया।
मौजूद रहे
इस मौके पर वरिष्ठ कोषाधिकारी विरेन्द्र सिंह, एसओसी चकबन्दी, आबकारी अधिकारी, एआईजी स्टाम्प, सहायक निर्वाचन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी श्री अखिलेश शर्मा सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी कर्मचारी एवं श्री हरिसिंह मौर्य आदि अन्य गणमान्य, समाजसेवी मौजूद रहे।