डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा (सन शाइन न्यूज )।
खेल युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग मंत्री श्री चेतन चैहान ने 12 अक्टूबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नौगांवा सादात का शिलान्यास और भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रोजगार को तकनीकी प्रशिक्षण जरूरी है।
क्षेत्र का विकास होगा
मंत्री ने कहा कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना से क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा। इस प्रशिक्षण से वे आत्मनिर्भर बनेंगे। क्षेत्र का विकास होगा।
12 व्यवसाय संचालित होंगे
मंत्री ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नौगांवा सादात में 12 व्यवसाय संचालित होंगे। देश की विकास दर को ऊपर रखने के लिए तकनीकी और व्यवसाय शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से विकास आवश्यक है। आर्थिक प्रगति तकनीकी और व्यवसाय शिक्षा प्रणाली के विकास से सीधे जुड़ी है। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया आरै सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर भूपेंद्र चैधरी, डाॅ. हरि सिंह ढिल्लो, मोमराज सिंह गुर्जर, धर्मेंद्र चैधरी, युद्धवीर सिंह, कैलाश त्यागी आदि उपस्थित रहे।