’
डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा (सन शाइन न्यूज )।
बुधवार को माताओं ने पुत्रों की दीर्घायु हेतु अहोई अष्टमी का व्रत रख उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। शाम को पूजा के बाद तारों को अघ्र्य देकर उपवास खोला।
पंडित मनु शर्मा के अनुसार यह व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को प्रत्येक वर्ष अहोई अष्टमी के रूप में रखा जाता है जिस दिवस यह व्रत रखा जाता है ठीक उस से एक सप्ताह उपरांत उसी दिन दीपावली मनाई जाती है। इस दिन स्त्रियां आरोग्यता के साथ अपने पुत्रों की दीर्घायु प्राप्ति हेतु वह निसंतान महिलाओं द्वारा पुत्र प्राप्ति हेतु रखा जाता है । पारंपरिक तौर पर बुधवार को माताओं ने पुत्र संतान की प्राप्ति व पुत्रों के दीर्घायु हेतु व्रत रख अहोई अष्टमी का पर्व मनाया ।