डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा (सन शाइन न्यूज )।
15 अक्टूबर को जेएस हिन्दू पीजी कालिज, अमरोहा में एनसीसी., रोबर्स, रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया। जिसमें जवानों की शहादत को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की गयी।
शहीद तारा सिंह की पत्नी का सम्मान
मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी ब्रजेश कुमार ने त्याग, बलिदान की गाथा के साथ शहीद सिपाही (जी.डी.) तारा सिंह का जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा उनकी पत्नी श्रीमति निर्देश का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति सामूहिक सहयोग की भावना सबके अन्तःकरण में उभरनी चाहिए। जनता के सामूहिक सहयोग से नक्सलवादी जैसे किसी प्रकार के आतंकवाद को समूल नष्ट किया जा सकता है।
सैनिकों का आत्मबल बढ़ाने की जरूरतः डाॅ.सुधांश शर्मा
प्राचार्य डाॅ.सुधांश शर्मा ने कहा देश के गौरव शहीद अमर सेनानियों को को हम नमन करते हैं। हमारे देश के नौजवान सैनिकों में साहस, त्याग, बलिदान की कभी कमी नहीं रही है। आवश्यकता है उन्हें सरकार, जनता द्वारा सम्पूर्ण सहयोग की तथा अत्याधुनिक हथियारों के साथ उनका आत्मबल बढ़ाने की।
कर्तव्यों के प्रति सजग रहें: डाॅ.वी.बी.बरतरिया
डाॅ.वी.बी.बरतरिया ने कहा कि भारत माता का सपूत वही कहलाता है जो अपने कर्तव्यों के प्रति सजग है। एनसीसी अधिकारी डाॅ.मनन कौशल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में देश के प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य है कि वह आतंवाद के प्रतिरोध में सरकार को अपना सहयोग प्रदान करे।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर डाॅ.संयुक्ता चैहान, डाॅ.नवनीत, डाॅ.बीना शर्मा, डाॅ.पीयूष शर्मा, राहुल मोहन माहेश्वरी आदि के साथ छात्र/छात्राओं रश्मि शर्मा, निशा, मनु, निष्ठा, निराली, विकास, अंश, प्रमोद, अरुण, राजवीर, रविन्द्र, गौरव कुमार, कुंवरपाल ने राष्ट्रभक्ति गीत विचार प्रस्तुत किये। संचालन डाॅ.बीना शर्मा ने किया।