डाॅ.दीपक अग्रवाल
धामपुर (सन शाइन न्यूज )।
धामपुर के द स्कॉलर्स वैली स्कूल में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल पर अपने – अपने विचार प्रस्तुत किए। अतीश कुमार ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा का इंग्लिश में उच्चारण कर बच्चों को शपथ दिलाई फिर इसी शपथ का श्रीमती अरुणा गुलाटी ने हिंदी में उच्चारण कर बच्चों से दोहराया गया।
ऑडियो क्लिप से दिया पटेल का जीवन परिचय
एक ऑडियो क्लिप द्वारा पटेल जी के जीवन परिचय के बारे में बताया गया और दूसरे ऑडियो क्लिप में उनकी प्रतिमा के बारे में बताया गया जिसका आज गुजरात में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अनावरण किया। यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा होगी इसकी ऊंचाई 182 मीटर है।
बच्चों के लिए क्विज का भी आयोजन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के इस अवसर पर बच्चों के लिए क्विज का भी आयोजन किया गया। बच्चों से पूछे गए प्रश्नो का जवाब बहुत ही बुद्धिमता से दिया।
भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की प्रेरणा
स्कूल के निदेशक जसप्रीत सिंह और शैलप्रीत कौर मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य अमित सहगल ने बच्चों को देश की भलाई के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने ने कहा कि हमंे भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को जीवन में शामिल करना चाहिए।