डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा (सन शाइन न्यूज )।
31 अक्टूबर को ‘एकता दिवस’ के उपलक्ष्य में जे.एस.हिन्दू पी.जी. कालिज, अमरोहा में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेंजर्स एवं रोबर्स तथा एन.सी.सी. के संयुक्त तत्ववाधान में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल’ जयन्ती उत्साह, उल्लास के साथ मनायी गयी। इस मौके पर प्राचार्य डाॅ. सुधांश शर्मा ने कहा कि पटेल बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।
राष्ट्र की एकता को शपथ दिलाई
इस अवसर सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.सुधांश शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए समस्त स्टाॅफ, छात्र और छात्राओं को शपथ ग्रहण करायी। छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई बहुुमखी प्रतिभा के धनी थे। हमें उनेक कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए। आज उनकी 182 मीटर लम्बी प्रतिमा का अनावरण हो रहा है जो गुजरात की 182 विधान सभाओं का प्रतीक है।
पटेल ने अखंड भारत का निर्माण किया
डाॅ.मनन कौशल ने कहा कि देशी रियासतों का एकीकरण कर अखण्ड भारत के निर्माण में आपका विशेष योगदान रहा। डाॅ.नवनीत विश्नोई ने कहा कि रियासतों के विलय के कारण ही इन्हें लोह पुरुष की उपाधि से विभूषित किया गया। डाॅ.संयुक्ता चैहान ने कहा कि उनका जीवन सादा जीवन उच्च विचार था धैर्य, प्रखरता, साहस, ममता, समता जैसे गुणों के कारण आप लोकप्रिय महामानव थे। डाॅ.बीना शर्मा ने कहा कि इन्हंेे सरदार की उपाधि बारडोली सत्याग्रह के सफल नेतृत्व के कारण प्राप्त हुई। डाॅ.बीना रुस्तगी ने कहा कि आप छुआ-छूत व भेदभाव के कट्टर विरोधी थे।
इस अवसर पर डाॅ.पीयूष शर्मा, डाॅ.वी.बी.बरतरिया आदि ने अपने विचार रखे तथा समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्रायें कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.संयुक्ता चैहान ने किया।