डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा (सन शाइन न्यूज )।
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी अमरोहा के तत्वावधान में आयोजित आदर्श रामलीला महोत्सव 2018 में 13 अक्टूबर को ऐतिहासिक प्रस्तुति के तहत 30 फिट ऊंचाई पर विशाल जल कलश के ऊपर भगवान राम और माता जानकी की जयमाल का मंचन किया गया। इस दृश्य को दर्शकों ने टकटकी लगाकर देखा।
जेएस हिंदू कालेज के रामलीला मंच पर हुआ मंचन
जगदीश सरन हिंदू इंटर कालेज के रामलीला मंच पर धनुष यज्ञ लीला का मंचन किया गया। प्रसंग के तहत सीता स्वयंवर में तमाम बलशाली राजा आएं और धनुष पर अपना बल उपयोग किया किंतु धनुष किसी से भी नहीं टूटता है।
धनुष टूटते ही पंडाल जय श्रीराम के उदघोष से गूंजा
भगवान राम गुरु विश्वामित्र की आज्ञा लेकर धनुष का भंजन करते हैं। धनुष टूटते ही पंडाल जय श्रीराम के उदघोष से गूंज उठा। फिर सीता प्रतीक ने राम प्रतीक को जयमाला पहनाई। धनुष के टूटने की आवाज परशुराम तक जाती है फिर परशुराम क्रोधित होकर जनक सभा में आते हैं और राम लक्ष्मण से तर्क वितर्क करते हैं । रामलीला की प्रस्तुति विख्यात लवकुश रामलीला टीम ने की।
इस मौके पर मौजूद रहे
आज की लीला में अध्य्क्ष विशाल गोयल, शारदुल अग्रवाल, कुँवर विनीत अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार, रविराज सरन, अरुण सरन, रमेश कालू, अनिल टंडन, विजय नबाब, अजय चतुर्वेदी, कपिल शर्मा, संजीव सैनी, प्रेम नारायण, अनुज शर्मा, अमित रस्तोगी, संजीव गोयल, अंश अग्रवाल, रवि कुशवाह, राहुल कुशवाह आदि रहे ।