डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा (सन शाइन न्यूज )।
मंडी धनौरा में स्थित जिले के अग्रणी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इंटर कालेज ब्लू बर्डस इंटरनेशनल स्कूल में पांचवें वार्षिकोत्सव में लाइट और एक्शन के बीच छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की छलक देखते ही बनती थी। जहां यह स्कूल पढ़ाई के क्षेत्र में नयी इबादत लिख रहा है वहीं खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
मुरादाबाद मेयर विनोद अग्रवाल रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि मुरादाबाद मेयर विनोद अग्रवाल, उत्तर प्रदेश बाल संरक्षक के चैयरमेन एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा0 विशेष गुप्ता, विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी (महिलाप्रकोष्ठ) की कोषाधयक्ष प्रिया अग्रवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्षा वैश्य समाज लीना सिंघल, चेयरमैन ब्लू बर्ड्स इण्टरनेशनल स्कूल, अनिल अग्रवाल, प्रबंधक राहुल अग्रवाल, निदेशक राखी अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या अंजली दुबे ने दीप प्रज्ज्वलन से किया।
22 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
तत्पश्चात स्वागत गीत एवं गणपति वन्दना से प्रारंभ होकर यह कार्यक्रम देशभक्ति से पूर्ण नाटक ‘‘कर्मा’’ के साथ समाप्त हुआ। रंगारंग स्पन्दन-2018 में कुल मिलाकर वाइस कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। ‘मिक्की मिनी’ और ‘शा ला ला’, ‘मेरी गुड़िया कीे शादी, ‘माई नेम इज लख्खन’, ‘शा ला ला’। ‘क्यूँ आगे पीछे डोलते हो’, ‘हट जा ताऊ’। ‘झूम बराबर’ और ‘कव्वाली में छात्र-छात्राओं का मंच पर करतब देखकर दर्शक भी झूम उठे ’, ‘तितली गीत ने समां बांधा।
रोबोट नृत्य ने सबका मन मोह लिया’
‘रोबोट डांस में काँच की ड्रेस पहनकर रोबोट नृत्य ने सबका मन मोह लिया’, ‘लावनी पींगा’, ‘मुझे रंग दे’ ‘तुझमें रब दिखता है-इसमें रिश्तो पर हृदय को स्पर्श करने वाली एक मार्मिक झांकी प्रस्तंत की गयी जिसे देखकर के जनमानस भाव विभोर हो उठा’।
सीता स्वयंवर’ ‘मनवा लागे’, ‘हिप-हाॅप डांस’, ‘गणेश वंदना’,‘भांगड़ा’, ‘दुर्गा’, ‘स्वागत गीत’, ‘यूीवी डांस’ आदि पसंद किए गए।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में एलईडी लाइट का विशेष और नवीन रूप देखने को मिला। प्रत्येक कार्यक्रम की कोरियोग्राफी ड्रेस, आभूषण आदि की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की।
विधायक राजीव तरारा भी मौजूद रहे
मुरादाबाद मेयर विनोद अग्रवाल ने अभिभावकों एवं अध्यापकों से बच्चे के चहुँमुखी विकास पर बल देने की बात कहीं, विधायक राजीव तरारा, उपजिलाधिकारी संजय बंसल, अध्यक्षा नगरपालिका परिषद अमरोहा शशि जैन अध्यक्ष नगरपालिका परिषद धनौरा राजेश सैनी आदि मौजूद रहे।
मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
इस अवसर पर 2016-17 और 2017-18 के स्कूल के दसवीं एवं बारहवीं के मेंधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किये गये।
स्पन्दन -2018 की इस भव्य शाम ने सभी दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नाॅरेक्स फाउन्डेशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, निदेशक वैभव अग्रवाल एवं समस्त नाॅरेक्स स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रबन्धक राहुल अग्रवाल ने आभार जताया
कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम की अपर सफलता का श्रेय अभिभावकों और ब्लू बर्डस के समस्त स्टाफ को देते हुए स्कूल प्रबन्धक राहुल अग्रवाल ने आभार प्रकट किया।