डाॅ.दीपक अग्रवाल
अमरोहा (सन शाइन न्यूज )।
13 अक्टूबर को जेएसएचपीजी कालेज में रासेयो, रेंजर्स रोवर्स और एनसीसी के सयुंक्त तत्वावधान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-युवा छात्र-छात्राओं का वोटर (मतदाता) पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य सुधांश शर्मा ने कहा कि लोकतन्त्र की मजबूती को सभी का वोटर बनना जरूरी है।
प्राचार्य सुधांश शर्मा ने वोटर बनने को प्रेरित किया
उन्होंने योग्य छात्र-छात्राओं को वोटर बनने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में हैल्प-डैस्क स्थापित है। निर्वाचक नामावली में नाम शामिल कराने के लिये फार्म-06, फार्म-06(क) प्रारूप प्राप्त हो जायेगा जिसे भरकर नाम मतदाता नामावली में नाम सम्मिलित करा सकते है।
मतदाता जागरूकता जरूरीः गजेंद्र
मुख्य अतिथि जिला स्वीप कोर्डिनेटर डाॅ. गजेन्द्र सिंह ने लोकतन्त्र में मतदाता जागरूकता को आवश्यक बताया। जिससें अच्छी एवं मजबूत सरकार बन सकें। सभी युवा छात्र-छात्राओं को जिनकी आयु 01 जनवरी, 2019 में 18 वर्ष हो गयी है उन्हें फार्म-06 भरकर वोटर बनने की प्रेरणा दी। साथ में ही फार्म-06, फार्म-06(क), फार्म-07, फार्म-08 पर भी प्रकाश डाला।
साक्षरता क्लब की जानकारी दी
स्वीप कोर्डिनेटर डाॅ0 सयुंक्ता देवी ने मतदाता जागरूकता की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि मतदाता जागरूक होगें तब हम एक अच्छी सरकार को चुन सकेगे। डाॅ0 पीयूष शर्मा ने साक्षरता क्लब की जानकारी छात्र-छात्राओं को करायी।
शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक
एनसीसी प्रभारी डाॅ. मनन कौशल ने कहा शत-प्रतिशत मतदान स्वस्थ लोकतन्त्र का अधिकार है। डाॅ. बीना शर्मा ने मतदाता जागरूकता के स्लोगन की जानकारी छात्र-छात्राआंे को दी। तत्पश्चात् जिन छात्रों की वोटर आईडी थी उनका ग्रुप फोटो का आयोजन किया गया ।
मौजूद रहे
इस अवसर पर डाॅ. वीबीबरतरिया, डाॅ. नवनीत विश्नोई, डाॅ0 शिवानी गोयल, डाॅ. पूनम वर्मा, डाॅ. अनिल रायपुरिया, राहुल मोहन माहेश्वरी, चीफ प्रोक्टर डाॅ. वीर वीरेन्द्र सिंह, डाॅ. हरेन्द्र कुमार, डाॅ. सीमा सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सयुंक्ता देवी ने किया। डाॅ. नवनीत विश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया।