डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा ( सनशाइन न्यूज )।
कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान ने बेसिक शिक्षा परिषद की तीन दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ 30 नवंबर को राजकीय इण्टर कालेज अमरोहा के मिनी स्टेड़ियम में सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन, ध्वजारोहण और मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों कसे रोज दो घंटा खेलने के लिए प्रेरित किया।
रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांधा
कार्यक्रम में उप्रावि गजरौला की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना तथा केजीबीवी धनौरा की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् बीएसए गौतम प्रसाद, बीईओ मुकेश कुमार, अमरेश कुमारी, राकेश गौड़ और जिला पीटीआई अनिल कुमार ने
मुख्य अतिथि चेतन चैहान, (कैबिनेट मंत्री) अति विशिष्ट अतिथि श्रीमान हेमन्त कुमार जिलाधिकारी, विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश गोला जिलाध्यक्ष भाजपा, डाॅ. हरि सिंह ढिल्लो पूर्व एमएलसी, अतुल कुमार जैन, राम सिंह सैनी, युद्ववीर सिहं, मनोज वर्मा, डाॅ. राजीव शर्मा तथा अन्य अतिथियों का बुके भंेट कर स्वागत किया। इंग्लिश मीडियम प्रावि नाजरपुर खुर्द और प्रावि जोया प्रथम के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया।
खेलों को बढ़ावा सरकार की प्राथमिकता
मुख्य अतिथि श्री चेतन चैहान ने अपने उद्बोदन में बच्चों द्वारा खेलों में रूचि लेने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने का हर प्रयास कर रही है। उन्होंने सरकार की ओर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओें के बारे में विस्तार से बताया। इसके पश्चात् उन्होंने हरी झंड़ी दिखाकर खेलों का शुभारम्भ किया गया।
अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए
बीएसए गौतम प्रसाद अतिथियों कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान, डीएम हेमंत कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला को स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। मंच का संचालन डीसी मदनपाल सिहं तथा मीनू पंवार ने किया। प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल प्रभारी उप बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार और जिला पीटीआई अनिल कुमार के नेतृत्व में हुआ।
ये अतिथि भी उपस्थित रहे
उपजिलाधिकारी सुखवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, तहसीलदार धर्मेद्र कुमार, प्रधानाचार्य खुर्शाीद जैदी, अपर जिला सूचना अधिकारी सुभाष चंद्र, डाँ उत्तम सिंह, महेन्द्र सिहं, तोताराम प्रजापति।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर जिला समन्वयक मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रशान्त गुप्ता, आनन्दपाल सिंह, खालिद खाँ, यूपी सिहं सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी एसएसए शिक्षक संघ पदाधिकारियो में नरेश कौशिक, यशपाल सिहं, मुकेश चैधरी संजीव यादव, महिपाल सिहं, ज्योति चैधरी, विपिन पंघाल, धर्मेद्र भारती, विरेन्द्र सिहं, पृथी सिहं इमरान खान, शहनवाज खान, वरन सिंह, प्रकाश सिंह, फारूख अहमद, नीरज चैहान, विपिन चैहान, मुकेश चैधरी, सत्यपाल सिहं, जयवीर सिहं, होमपाल सिंह हीरा सिंह, व्यायाम शिक्षकों में राघवेन्द्र सिंह, पुरजीत सिंह, सुमित यादव, वैभव गुप्ता, जोगेन्द्र सिहं, राजदीप सिरोही, कंचन चैधरी, वन्दना, रानी चैधरी, विकास, सुशील बाबू आदि उपस्थित रहे।
इन्होंने भी किया सहयोग
इनके अतिरिक्त बीएसए कार्यालय के अरविंद चैहान, चश्मुद्दीन, अवनीश कुमार, आशीष टंडन, एबीआरसी सतेन्द्र सिंह, धर्मपाल सिहं, ब्रजपाल सिहं, सुरेश सिंह, गजेन्द्र सिहं, रणजीत, मृणालिनी सिंह, संजय कुमार, अनीस अहमद, विवेक चैधरी, सचिन गुप्ता, रेखा रानी, रंजीत, गजेन्द्र सिहं, मधुलता श्रीवास्तव, गुलनाज बानो, अनिता यादव, अजमी नकवी, स्वाति, दयानन्द, भाग्यवती, मोहित, दीपक, चमन आदि ने भी सहयोग किया।