डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा ( सनशाइन न्यूज )।
26 नवंबर को धनौरा की ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन भगीरथी देवी महाविद्यालय में किया गया। जिसमें सभी न्याय पंचायत के बालक बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और दमखम दिखाया।
बच्चों को खेलों का महत्व समझाया
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार और भगीरथी देवी महाविद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार ने बालक बालिकाओ का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खेलों को शिक्षा के समान महवत्पूर्ण बताते हुए बच्चांे को अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
ढींगरा न्याय पंचायत चैंपियन
ब्लॉक पी.टी.आई. श्री सुमित कुमार यादव के नेतृत्व में सम्पन हुई प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर की सोफिया ने परचम लहराया, वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर ढयौटी की आसमा विजयी रही। वहीं बालक वर्ग मे प्राथमिक स्तर पर बंदोरखाना के छात्र अलिशान, और उच्च प्राथमिक स्तर पर अंकित विजय रहे। कब्बड्डी प्रतियोगित उच्च प्राथमिक वर्ग की ढयौटी के नाम और प्राथमिक स्तर की अख्तियारपुर भूड के नाम रही। वही ढींगरा न्याय पंचायत ने ओवरआल चैंपिनशिप का खिताब अपने नाम किया।
पीटीआई और एबीआरसी ने किया सहयोग
प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक करवाने के लिए जोया से पुरुजित सिंह, अमरोहा से राजदीप सिरोही, गजरौला से जोगिंदर सिंह, हसनपुर से सोनू कुमार और गंगेश्वरी से वरुण ब्लॉक पी.टी.आई. उपस्तिथ रहे। खेलों में ब्लॉक ंके एबीआरसी शीशपाल, डाॅ. यतींद्र कटारिया, कुलवंत, दयानंद, और यशपाल ने सहयोग प्रदान किया।
इस मौके पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर पीएसपीएसए के जिलाध्यक्ष विपिन पंघाल, राघवेंद्र सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, पीएसपीएसए ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार, जूनियर शिक्षक संघ से मदनपाल के अतिरिक्त गजेंद्र, योगेश कुमार, फरमान अली, मनोज कुमार, हितेश कुमार, विकास उपाध्याय, हामिद, रेखा दिवाकर, कंचन अग्रवाल, अंजली, प्रियंका पंवार, और मीनू सिंह पंवार उपस्थित रहे।