डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा ( सनशाइन न्यूज )।
एएसएम इंटर कालेज खाता में ब्लाक जोया की मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश व कालेज प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर बीईओ अमरेश ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी हैं।
बीईओ राकेश और सहदेव ने की हौसलाअफजाई
गजरौला के बीईओ राकेश गौड़, जोया के पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार, बीईओ संजय कौशल, राशिद अली ने गुब्बारे उड़ाकर व हरी झण्डी दिखाकर खेलों के आगाज को आगे बढ़ाया। इस मौके पर श्रीमती अमरेश ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। खेल के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। खेलों से शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास भी होता है।
दौड़ में नितिन और आकांक्षा अव्वल
इस मौके पर आयोजित 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग प्राइमरी स्तर में नितिन, बालिका वर्ग में आंकाक्षा, 100 मीटर में मोहम्मद शाद, नसरीन, 200 मीटर में जुनैद, सानिया प्रथम स्थान पर रहे। कबडडी में प्राथमिक विद्यालय पपसरा, खो-खो में जोया प्रथम स्थान पर रहे।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर मुख्य रूप से डीसी मदनपाल सिंह व सत्यवीर एबीआरसी सतेंद्र सिंह, जहाँगीर अहमद, सुभाष कुमार, धर्मपाल सिंह, सुरेश सिंह, विकास चैहान, मुकेश चैधरी, विपिन चैहान, शाहनवाज खान, विपिन चैधरी, धर्मेन्द्र भारती, सत्यपाल सिंह,
मधुलता श्रीवास्तव] विवेक मधुकर, प्रकाश सिंह, मनमोहन सिंह, धर्मवीर सिंह, मुकेश पंवार, अजीम अख्तर, शमीम अहमद, अजय चैहन, संजीव गुप्ता, अखिलेश, दिनकर चैधरी, मुरसल हुसैन, समरपाल सिंह, हारून अहमद, रामकिशोर, मुसय्यद हुसैन, अरुणा गोले, अदिति, अजमी नकवी, गायत्री, दीपा नेगी आदि मौजूद रहे।
ब्लाक व्यायाम शिक्षक पुरुजीत के निर्देशन में हुए खेल
खेल प्रतियोगिता पुरूजीत सिंह के ब्लॉक व्यायाम शिक्षक के निर्देशन में जिला पीटीई अनिल कुमार और राजदीप सिरोही, राघवेंद्र सिंह, सोनू कुमार, जोगेंद्र सिंह, वैभव गुप्ता, अनिल कुमार, सुशील नागर, वीरेंद्र सिंह व अनीस अहमद के सहयोग से संपन्न हुई। संचालन जहाँगीर अहमद ने किया।