डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा ( सनशाइन न्यूज )।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने 30 नवंबर से शुरू होने वाली परिषदीय स्कूलों की जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए 28 नवंबर को राजकीय इंटर कालेज के मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया।
उन्होंने खेलों के लिए होने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि खेलों के दौरान स्टेडियम पर कूड़ा नहीं होना चाहिए। इसके लिए डस्टबिनों की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर जिला पीटीआई अनिल कुमार भी मौजूद थे।
इसके पूर्व बीएसए ने अपने कार्यालय में अधिकारियांे, व्यायाम शिक्षकों, शिक्षकों और कर्मचारियों की खेलों की व्यवस्था के लिए डयूटी लगाई। खेल प्रभारी बीईओ मुकेश कुमार को बनाया गया है। इस मौके पर जिला पीटीआई अनिल कुमार और वरिष्ठ सहायक अवनीश भी मौजूद थे।
बीएसए ने बताया कि 30 नवंबर को खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान करेेंगे। विशिष्ट अतिथि डीएम हेमंत कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला होंगे। खेलों का समापन दो दिसंबर को होगा।