डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा ( सनशाइन न्यूज )।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से शिक्षकांे ने बीएसए कार्यालय परएक ही परिसर में संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के संविलियन के आदेश की प्रति जलाकर विरोध जताया।
विद्यालयों का विलय गलत: यशपाल
30 नवंबर को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा के प्रांगण में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। इसमें प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह कहा कि एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के संविलियन का आदेश असंवैधानिक तथा नियम विरुद्ध है। इसके लागू करने से प्रधान अध्यापकों के अनेक पद समाप्त हो रहे हैं। जबकि शासन को चाहिए था कि पदों को विद्यालयों में बढ़ाया जाए। इस आदेश की उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने निंदा की और विरोध जताया।
आदेश को वापस लिया जाएः मुकेश
इस अवसर पर मुकेश चैधरी ने कहा कि जब तक आदेश को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक अध्यापक इसका विरोध करते रहेंगे अगर आवश्यकता पड़ती है तो शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन भी करेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पृथ्वी सिंह ने कहा कहा कि आज शिक्षक पूर्ण मनोयोग से ने शिक्षण कार्य कर रहे हैं।
इन्होंने भी विचार व्यक्त किए
बैठक में कुलदीप त्यागी संजीव कुमार विपिन चैहान रामवीर सिंह ओमपाल सिंह हीरा सिंह प्रदीप भाटी जितेंद्र कटारिया अरुण कुमार अमरपाल सिंह गोपाल सिंह रेखा रानी योगेश कुमार अर्पित खंडेलवाल अनूप सिंह योगेश कुमार अजय कुमार आदि ने अपने विचार रखे।