डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा ( सनशाइन न्यूज )।
जगदीश सरन हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘2022 में नवीन भारत’ विषय पर उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय सेमिनार का शुभारंभ 8 व समापन 9 दिसंबर को होगा।
बाल आयोग के चेयरमैन विशेष गुप्ता करेंगे अध्यक्षता
इस संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की उ.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर विशेष गुप्ता अध्यक्षता करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सुधांश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज के सदस्य प्रोफेसर हरबंश दीक्षित मुख्य अतिथि तथा उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के निदेशक प्रोेफेसर आरसी मिश्र मुख्य वक्ता होंगे। इस अखिल भारतीय सेमिनार में डाॅ. जयपाल सिंह ‘व्यस्त’ एमएलसी. अति विशिष्ट अतिथि, जयनारायन पी.जी. कालेज, लखनऊ के प्राचार्य प्रोफेसर एसडी शर्मा एवं बरेली कालेज के प्राचार्य प्रोेफसर अजय शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक जय गोपाल माहेश्वरी, अध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल एवं मंत्री गिरीश चन्द्र अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
विभिन्न विषयों पर प्रस्तुत किए जाएंगे शोध पत्र
अखिल भारतीय सेमिनार की मुख्य संयोजक डाॅ. बीना शर्मा ने बताया कि इस दो दिवसीय अन्तर-विषयक संगोष्ठी के तकनीकी सत्र में मुख्य थीम के साथ ही अनेक उपविषयों विशेषकर महिला उपक्रम का विकास, भारतीय राजनीति का बदलता परिदृश्य, भारत में महिला सशक्तीकरण, पर्यटन एवं आतंकवाद, उच्च शिक्षा में बदलता परिदृश्य, भारत में डिजिटलाइजेशनः संभावनाऐं एवं चुनौतियाँ, भारत में कालेधन की भूमिका, कर सुधार, भारत के आर्थिक विकास में हीनार्थ प्रबन्धन की भूमिका, साहित्य में उभरते मुद्दे एवं चुनौतियाँ तथा मालवीय जी का उच्च शिक्षा में योगदान आदि पर देश भर से पधारे विद्वान प्राध्यापक, शोधार्थी तथा छात्र-छात्रायें अपने शोध पत्रों का वाचन करेंगे।
संगोष्ठी का उद्घाटन 8 दिसंबर को प्रातः 10 बजे होगा और समापन अलग-अलग तकनीकी सत्रों के आयोजन के उपरान्त अगले दिन 9 दिसम्बर को दोपहर दो बजे होगा।