डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
संसाधनों से दूर खेत और खलिहान से सरोकार रखने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के छात्रों ने राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद अमरोहा की टीम के रूप में खेलते हुए रजत पदक प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया। इस उपलब्धि पर बीएसए गौतम प्रसाद ने छात्रांे की हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
गोरखपुर मंे हुआ आयोजन
32 वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन देवीपाटन मंडल के गोरखपुर जनपद में हुआ। जिसमें कबड्डी व कुश्ती की प्रतियोगिताएं हुई। इससे पूर्व मंडल मुरादाबाद की खेल प्रतियोगिता जनपद संभल के चंदौसी में हुई थी जहां जनपद अमरोहा ने कबड्डी के प्राथमिक व जूनियर स्तर बालक वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया था। जिससे राज्य स्तरीय खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।
अमरोहा ने गोरखपुर को 24-28 से हारकर रजत पदक पाया
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की कबड्डी टीम ने अपने सभी पूल मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां जनपद अमरोहा का मुकाबला मेरठ मण्डल की टीम से हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में अमरोहा की टीम को 23-26 से हारकर तीसरा स्थान से संतोष करना पड़ा। दूसरे दिन जूनियर स्तर बालक वर्ग की कबड्डी टीम ने अपने सभी पूल मैच जीतकर सेमीफाइनल में आजमगढ़ को 27-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।फाइनल मैच में जनपद अमरोहा का मुकाबला मेजबान गोरखपुर से हुआ जिस रोमांचक मुकाबले में टीम अमरोहा ने 24-28 से हारकर रजत पदक प्राप्त किया।
अगले साल स्वर्ण पदक का लक्ष्य
टीम के कोच पुरुजीत सिंह ने बताया कि इस बार कबड्डी में बच्चों की विशेष तैयारी कराई गई जिसमें जनपद के सभी विकास खण्डों के चयनित बच्चों से टीम तैयार की गई और 5 दिन का कैंप लगाया जिसमें अन्य ब्लॉकों के बच्चों ने रात्रि में उनके घर पर रुककर कैम्प में हिस्सा लिया। जिसके कारण आज जनपद की टीम ने प्रदेश में सिल्वर मेडल हासिल किया। उम्मीद है कि अगले वर्ष टीम स्वर्ण पदक हासिल करेगी।
बीएसए गौतम प्रसाद ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि इसी सप्ताह झांसी, बहराइच, लखनऊ और बरेली में 16 से 30 दिसंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं राज्य स्तर पर आयोजित होंगी। जिनमें जनपद के बच्चे प्रतिभाग करेंगे आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपने कार्यालय पर विजयी कबड्डी टीम को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक राजदीप सिंह सिरोही, जोगेन्द्र सिंह, वैभव गुप्ता, विपिन चैहान, सुमित यादव, कंचन सिंह आदि उपस्थित रहे।