डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन आॅफ इंडिया की हसनपुर कार्यालय पर आयोजित बैठक में 2021 तक जिले को पूर्ण साक्षर करने का संकल्प लिया गया।
शिक्षा क्रांति में सहयोग को आभार व्यक्त
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष वीर सिंह ने शिक्षा क्रांति में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर सभी इसी प्रकार सहयोग करते रहे तो जिला 2021 तक पूर्ण साक्षर हो जाएगा।
गरीबांे को शिक्षा का दान कर रहे
संचालन करते हुए वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष मुजाहिद चैधरी ने कहा कि फाउंडेशन गरीब, मजदूर, पीड़ित और वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने का काम बखूबी कर रही है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह ने फाउंडेशन के कार्यांे की सराहना करते हुए हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर संरक्षक पुनीत अग्रवाल, संयोजक खुर्रम आजाद खां, जिला महासचिव ब्रहमदत्त त्यागी, अरूण त्यागी, रामवीर सिंह, सोनिया प्रजापति, होमपाल चैहान, अजब सिंह, मधु त्यागी, विनोद कुमार, अंकुर अग्रवाल, देवराज सिंह प्रधान, नुसरत अली, सुनील प्रधान, टेकचंद प्रधान, नेमपाल सिंह, सोनू कपासिया, हरिओम खड़गवंशी, राहुल, कमलेश सिंह, विजय जोशी, अमरपाल प्रधान आदि ले विचार व्यक्त किया।
उपजिलाधिकारी गम्भीर सिंह के स्थानांतरण पर मिठाई बंाटी
इस अवसर पर फाउंडेशन के प्ररेणास्रोत्र बलिया के उपजिलाधिकारी गम्भीर सिंह का स्थानांतरण मुरादाबाद होने पर मिठाई बंाट कर खुशी का इजहार किया गया।