डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा ( सनशाइन न्यूज )।
एक दिसंबर को राजकीय इण्टर कालेज अमरोहा के मिनी स्टेडियम में बेसिक शिक्षा परिषद के अन्र्तगत संचालित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की तीन दिवसीय जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता के दूसरे दिवस की प्रतियोगिताए भाजपा के वरिष्ठ नेता अतुल जैन और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद की उपस्थिति में आरम्भ हुयीं। विभिन्न खेलों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया।
बच्चांे को किया पुरस्कृत
खेेल मैदान में उपस्थित अधिकारियों, शिक्षकांे तथा अन्य उपस्थित दर्शकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। आज की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को भी अतुल जैन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।
इन्होंने किया सहयोग
सफल संचालन मदनपाल सिंह, विपिन चैहान एवं मीनू पंवार ने सफल संचालन किया। दूसरे दिवस के खेलों के संचालन में जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार, ब्लाक व्यायाम शिक्षक पुरूजीत ंिसंह, सुशील नागर, राजदीप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, जोगेन्द्र सिंह, सुमित यादव, कंचन चैधरी, वैभव गुप्ता, विकास चैधरी, मृणालिनी सिंह, मधुलता श्रीवास्तव, ब्रजपाल ंिसंह, सुरेश सिंह, संजीव यादव, नौबत सिंह, अरविन्द चैधरी, धर्मपाल सिंह, शीशपाल, दयानन्द, धर्मेंद्र भारती, सचिन गुप्ता, शाहनबाज सैफी, नरेश कौशिक, बरेश लाल, रजनी, वरन सिंह, पृथी सिंह, होमपाल सिंह, जयवीर सिंह, रेखा रानी, सत्यपाल सिंह, अरविन्द चैहान, चश्मुद्दीन, पंकज आर्य, जयवेन्द्र सिंह, संजीव शर्मा, वीरेन्द्र सिंह, चमन कुमार, ग्रीश मोहन वर्मा, अनिता यादव, ओमप्रकाश त्रिपाठी, रीता यादव, निकिता तोमर, रिचा बालियान, आशा कमल, रमा रस्तोगी, दीपक, प्रियंका पंवार, एवं दीपा आदि ने सहयोग किया।
अधिकारियांे ने खेलों पर रखी नजर
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, राकेश गौड, श्रीमती अमरेश, जिला समन्वयकों में मदन पाल सिंह, आनन्दपाल सिंह, मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रशान्त गुप्ता, खालिद खान, आदि उपस्थित रहे तथा इनके द्वारा पारदर्शिता एवं निष्पक्षरूप से खेलों का आयोजन कराया गया।