डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा ( सनशाइन न्यूज )।
मुरादाबाद के मंडलायुक्त अनिल राजकुमार ने कलेक्ट्रेट कैम्प कार्यालय में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की अर्हता तिथि एक जनवरी 2019 के आधार पर निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण द्वारा द्वितीय चैक लिस्ट बिन्दुओं पर समीक्षा कर सभी उपजिलाधिकारियों व संबंधित अधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करायें व मतदाता जागरूकता के लिए स्कूलों कालेजों में निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता आदि करायें।
बीएलओ सतर्कता से काम करें
जिलाधिकारी हेमन्त कुमार ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में की जा रही व हो चुकी कार्यवाही के संबंध में बिन्दुवार आयुक्त को अवगत कराया। आयुक्त ने कहा जो 18 वर्ष से ऊपर के हैं उनका नाम जोड़ना और मृतकों का नाम मतदाता सूची से काटना शिफ्टेड आदि सभी कार्य बीएलओ को करना है, यदि बीएलओ के द्वारा किसी भी प्रकार की शिकायत पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
इस अवसर पर मण्डलायुक्त/ प्रेक्षक अनिल राजकुमार ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया व अपने सामने बंगलौर से आये हुये तकनीकी विशेषज्ञों से ईवीएम के संबंधित बिन्दुओं पर पूछताछ की व मशीन चलाकर स्वयं देखा। ईवीएम तकनीकी विशेषज्ञ वैंकट ने आयुक्त को ईवीएम/वीवीपैट के आवश्यक उपकरण व बटन के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त कर मशीन को स्वयं चलाकर देखा।
नेताओं से ईवीएम से रूबरू होने का आह्वान
आयुक्त ने सभी राजनीतिक प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है कि किसी भी कार्य दिवस में ई0वी0एम0 स्ट्रांग रूम/गोदाम में आकर अपने सामने ई0वी0एम0के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकतें है और एसओसी चकबन्दी संजय आनन्द को प्रभारी अधिकारी ईवीएम नियुक्त किया है। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत/समस्या है तो जिलाधिकारी कार्यालय में लिखित रूप में दे सकतें है।
इस मौके पर मौजूद रहे
निरीक्षण/बैठक के दौरान जिलाधिकारी हेमन्त कुमार, अपर जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह, उपजिलाधिकारी हसनुपर उद्भव त्रिपाठी, धनौरा संजल बंसल, एसओसी चकबन्दी संजय आनन्द, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार समस्त तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।