डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा ( सनशाइन न्यूज )।
बेसिक शिक्षा परिषद की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में अमरोहा की टीम चैंपियन बनी। जबकि ग्रामीण परिवेश से जुड़े परिषदीय स्कूलों के बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति ने धाक जमाई।
रंगारंग प्रस्तुति में पब्लिक स्कूलों से आगे
राजकीय इंटर कालेज के मिनी स्टेडियम में चल रही परिषदीय स्कूलों की तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा और शैक्षिक प्रतियोगिताओं का दो दिसंबर को समापन हो गया। अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रमों की प्रतियोगिताओं के नाम रहा। इस दौरान बच्चों ने जो रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, उसकी सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। बच्चांे की प्रस्तुति किसी भी मायने में सीबीएसई के पब्लिक स्कूलों के बच्चों से कमतर नहीं थी।
वेशभूषा भी आकर्षक
इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय नाजनपुर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय जोया प्रथम और प्राथमिक विद्यालय नाईपुरा गजरौला के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक परिधान में लोकनृत्य पेश कर छाप छोड़ी।
योग और पीटी का प्रदर्शन भी उम्दा
इस मौके ब्लाकानुसार पर छात्र-छात्राओं ने पीटी का भी उम्दा प्रदर्शन किया। योग प्रदर्शन के दौरान विभिन्न आसानों का प्रस्तुतिकरण भी काबिलेतारीफ रहा।
स्वच्छ भारत मिशन को दी गति
छात्र-छात्राओं ने स्वच्छ भारत मिशन की थीम पर एकांकी पेश कर स्वच्छ रहने की सीख दी। सत्यवान सावित्री एकांकी ने भी पतिव्रता स्त्री के महत्व को इंगित कर तो सावित्री द्वारा सत्यवान के प्राण बचाने का मंचन किया।
सभी कार्यक्रम सराहनीयः सीडीओ दिनेश
समापन सत्र के मुख्य अतिथि सीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि सभी कार्यक्रम सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि वे खुशी महसूस कर रहे हैं कि परिषदीय स्कूल के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बीएसए समेत सभी सहयोगियांे की प्रशंसा की। उन्होंने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। साथ ही अधिकारियांे, पीटीआई और शिक्षकों को सम्मानित किया।
10 हजार रुपए से अधिक की राशि पुरस्कार में बांटी
सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर गदगद हुए शिक्षक नेताओं और शिक्षकों ने 10 हजार रुपए से अधिक की धनराशि बच्चांे को पुरस्कार स्वरूप बांटी।
बीएसए ने सभी का आभार जताया
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इससे पहले खेल प्रभारी उप बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने आख्या रिपोर्ट पेश की। प्रतियोगिताएं जिला पीटीआई अनिल कुमार के निर्देशन में हुईं। संचालन डीसी मदन पाल सिंह और मीनू पंवार ने किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर बीईओ श्रीमती अमरेश कुमारी, राकेश गौड़, डीसी मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रशांत गुप्ता, आनंदपाल सिंह, खालिद खान, शिक्षक नेता नरेश कौशिक, यशपाल सिंह, ज्योति चैधरी, मुकेश चैधरी, शाहनवाज सैफी, जयवीर सिंह, सत्यपाल सिंह, धर्मेंद्र भारती, संजीव यादव,विपिन चैाहान] वरन सिंह, काले सिंह, रिजवान अली, इमरान खान, एबीआरसी सतेंद्र सिंह, शीशपाल सिंह, सचिन गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, पुरुजीत सिंह, जयदीप सिंह, जयविंद्र सिंह, अनीस अहमद, मधुलता श्रीवास्तव, मृणालिनी सिंह, अजमी नकवी, मुरसल हुसैन, अरविंद चैहान, चश्मुद्दीन, अवनीश कुमार आदि रहे।