डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा ( सनशाइन न्यूज )।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की जिला इकाई ओर एक दिसंबर को जेएस हिंदू इंटर कालेज में आयोजित जनपदीय सम्मेलन संगठन के जिलाध्यक्ष और जेएस हिंदू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ. जीपी सिंह के कद को बढ़ गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि संघ के प्रदेशाध्यक्ष, विधान परिषद के सशक्त हस्ताक्षर और आश्वासन समिति के सभापति ओमप्रकाश शर्मा शिक्षकों की बड़ी संख्या को देखकर गदगद हो गए। उन्होंने मंच से इसका उल्लेख किया और संयोेजक डाॅ. जीपी सिंह की पीठ थपथपाई।
उम्मीद से अधिक शिक्षक पहुंचे सम्मेलन में
आयोजन मंडल को सम्मेलन में अधिक से अधिक 800 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के शामिल होने की उम्मीद थी। सम्मेलन शुरू होने से आधा घंटा पहले तक 800 पंजीकरण हो चुके थे। संयोजक डाॅ. जीपी सिंह ने बताया कि 200 से अधिक शिक्षक पंजीकरण से वंचित रह गए।
कर्मठ प्रधानाचार्य और समाजसेवी जीपी सिंह
जगदीश सरन हिंदू पीजी कालेज और जगदीश सरन हिंदू इंटर कालेज जिले के गौरव हैं। इन कालेजों का प्रिंसपिल होना भी गौरव से कम नहीं है। जगदीश सरन हिंदू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डाॅं. जीपी सिंह इस गौरवशाली परंपरा को निभा रहे हैं। वह एक कर्मठ प्रधानाचार्य होने के साथ-साथ अग्रणी समाजसेवी भी है। वह एक ओर रोटरी क्लब के अध्यक्ष का दायित्व भी निभा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मतदान जागरूकता अभियान के जिला समन्वयक भी है।
ओमप्रकाश शर्मा ने वित्तविहीन शिक्षकों को साधा
सूबे के ख्यातिलब्द्ध शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा मंच से एक घंटा 10 मिनट बोले। उन्होंने जहां पुरानी पेंशन बहानी की वकालत की, वहीं वित्तविहीन शिक्षकों के हक लिए भी आवाज बुलंद की। उन्होंने कोर्ट की मंशा के अनुरुप समान काम समान वेतन की नीति लागू कराने की मांग की।
17 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
सम्मेलन में जिले में वर्ष 2018 में माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्त होने वाले 17 शिक्षक और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। पंजीकरण पंडाल में मौजूद संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष और पूर्व विधायक सुभाष चंद्र शर्मा ने आगंतुक शिक्षकोें का स्वागत किया।
इन विधायकों और अधिकारियांे ने की शिरकत
सम्मेलन में विधायक हेम सिंह पुंडीर, जगवीर किशोर जैन, सुरेश कुमार त्रिपाठी, ध्रुव कुमार त्रिपाठी, संगठन के प्रदेश महामंत्री इंद्रासन सिंह, राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुनील कुमार भड़ाना, पूर्व विधायक डाॅ. प्रमोद मिश्र, सुभाष चंद्र शर्मा आदि ने शिरकत की। जेडी महेंद्र देव, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी विजयवीर सिंह आदि ने शिरकत की। संयोजक डाॅ. जीपी सिंह, जिला मंत्री अतुल पंडित और कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन वीके शुक्ला ने किया।