डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद को निरीक्षण में स्कूल बंद मिलने पर उन्होंने स्कूल के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है। जबकि चार शिक्षक और शिक्षिकाओं के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है।
29 दिसंबर को बीएसए गौतम प्रसाद के मोबाइल पर जोया ब्लाक के गांव औरंगाबाद के प्रधान ने अवगत कराया कि सवा दस बजे तक उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद है। बीएसए ने तत्काल निरीक्षण के लिए डीसी सामुदायिक सहभागिता मदन पाल सिंह को भेजा, उन्हें स्कूल बंद मिला। इस लापरवाही पर बीएसए ने शिक्षक सुरेंद्र सिंह, विचित्र सक्सेना और अनिता सिंह के वेतन पर रोक लगा दी।
बीएसए ने स्वयं भी निरीक्षक किए। उन्हें प्राथमिक विद्यालय शहबाजपुर कलां मंे शिक्षामित्र रजनी अनुपस्थित मिली। उनके मानदेय पर रोक लगा दी है।
उन्हें दोपहर 1.30 बजे शहबाजपुर पट्टी बंद मिला। इस लापरवाही पर हेडमास्टर सुहैल अख्तर को निलंबित किया गया है।
30 दिसंबर से स्कूलांे का समय 10 बजे से
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि डीएम के आदेश पर शीतलहर के मद्देनजर 30 दिसंबर से अग्रिम आदेश तक परिषदीय स्कूलों का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा।
गौरतलब है कि जिले के आधा दर्जन से अधिक शिक्षक संघों ने शीतलहर को देखते हुए बच्चों के हित में स्कूलों का समय परिवर्तित करने की मांग की थी।