डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
अमरोहा जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों और शिक्षकों दोनों की तस्वीर बदल रही है। जिले के युवा और जुझारू जिला बेसिक अधिकारी गौतम प्रसाद से प्रेरणा लेकर शिक्षक और शिक्षिकाएं नित नए नए कार्य कर बेसिक शिक्षा परिषद का मान बढ़ा रहे हैं। कुछ ऐसा ही उल्लेखनीय कार्य गजरौला मंे शिक्षकों ने गरीबों के लिए हेल्पिंग हट शुरू कर किया है।
सांसद तंवर और विधायक तरारा ने किया उद्घाटन
23 दिसंबर 2018 को किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह के 116 वें जन्म दिवस के अवसर पर गजरौला मंे एक नई आस और उम्मीद के साथ कारवां फाउंडेशन का शुभारंभ हुआ।
कारवां फाउंडेशन ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हेल्पिंग हैंड्स के साथ मिलकर गजरौला चैपला पर हेल्पिंग हट की शुरुआत की। जिसका उद्घाटन सांसद कंवर सिंह तंवर व विधायक राजीव तरारा ने किया।
गरीबों का सहयोग ही लक्ष्यः विपिन
कारवां फाउंडेशन के संस्थापक विपिन पंघाल ने बताया कि कारवां फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल और कपड़े उपलब्ध कराना है जिससे कि कोई सर्दी में ना टूटे। इस हेल्पिंग हट में लोगों के पास जरूरत से अधिक जो कपड़े रहते वह रखना है जिन्हें जरूरतमंद लोग वहाँ से ले सकते हैं।
जहां जरूरत वहां बनाएंगे हेल्पिंग हट: मीनू
कारवां फाउंडेशन की सह संस्थापक मीनू सिंह पंवार ने बताया कि इसी तरह से अन्य जगह भी जहां जरूरत है वहां पर हेल्पिंग हट रखी जाएंगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा मिल सके।
शिक्षकों की सराहनीय पहलः सांसद तंवर
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कँवर सिंह तंवर ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है और सबको इसमे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चहिये जिससे कोई भी गरीब और बेसहारा सर्दी में ठंड से न ठिठुरे।
गरीबों और वंचितों की मदद हो सकेगी: विधायक तरारा
विधायक राजीव तरारा ने कहा समाज में एक अच्छा संदेश जायगा और इससे गरीबों और वंचितों की मदद हो सकेगी।
मौजूद रहे
इस अवसर पर हेल्पिंग हट के संस्थापक सुंदर सिंह भंडारी, एस नेगी, के अतिरिक्त जोगिंदर सिंह, डॉ. नरेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह, विनय प्रकाश सिंघल, ओम प्रकाश पवार, विनोद चैरसिया, अनुपम सिंगल, सुनील कटिहार, संजीव शर्मा, राजीव यादव, महक सिंह, गुर्जर धर्मेंद्र सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, देशराज सिंह, महेंद्र सिंह, बीएस भंडारी, अरविंद यादव, प्रियंका पंवार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।