डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा ( सनशाइन न्यूज )।
संयुक्त संघर्ष संचालन समिति एस फॉर के तत्वावधान में 29 अक्टूबर 2018 से पुरानी पेंशन बहाली हेतु जन जागरण रथ यात्रा पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रही है पूरे प्रदेश में भ्रमण करते हुए 9 दिसंबर को जनपद अमरोहा में बिजनौर की सीमा से प्रवेश करेगी। 10 दिसंबर को राजकीय इंटर कालेज के मिनी स्टेडियम में सभी होगी।
पेंशन जन जागरण रथ यात्रा 9 व 10 को अमरोहा में
जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक ने बताया कि इसमें प्रमुख रूप से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष एवं एस 4 के अध्यक्ष एसपी तिवारी, महामंत्री आरके निगम, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद तिवारी, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी, प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडे, महामंत्री जलवीर सिंह यादव, पीएसपीएसए के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, महामंत्री आशुतोष मिश्रा, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पीएन पांडे, माध्यमिक शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के आशा दीन तिवारी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के गोविंद तिवारी, मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के जुबैर अहमद, अंतर्जनपदीय शिक्षक एसोसिएशन के कमलेश कुमार पांडे आदि शामिल होंगे। श्री कौशिक ने बताया कि जन चेतना रथयात्रा 9 दिसंबर को बिजनौर से अमरोहा में प्रवेश करेंगी तथा 10 दिसंबर को मिनी स्टेडियम अमरोहा में सभा होगी।
हर हाल में पुरानी पेंशन की बहाली चाहिए
उन्होेंने बताया कि हमें हर हाल में पुरानी पेंशन की बहाली चाहिए यदि पुरानी पेंशन बहाल नहीं की जाती है तो शिक्षक कर्मचारी और अधिकारी गण हड़ताल हेतु बाध्य होंगे।