एसएसएन ब्यूरो
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन से जुड़े सन शाइन न्यूज के संपादक डाॅ. दीपक अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करनी चाहिए। पढ़ाई ही वह शस्त्र है जिससे हर प्रकार की कामयाबी हासिल की जा सकती है जरूरत हौसले के साथ मेहनत करने की होती है।
जेएस कालेज एनएसएस शिविर
जगदीश सरन हिंदू इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के डाॅ. भीमराव अंबेडकर धर्मशाला छेबड़ा में चल रहे विशेष शिविर में 25 दिसंबर को साक्षरता दिवस मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डाॅ. अग्रवाल ने कहा कि विधार्थी जीवन मंे ही कैरियर की नीव रखी जाती है इस समय जो बोया जाएगा उसे ही जिंदगी भर काटना होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कैरियर निर्माण के टिप्स दिए। इससे पूर्व उन्होेंने अटल बिहारी बाजपेयी और मदन मोहन मालवीय जी के जीवन पर रोशनी डाली।
सभी का साक्षर होना जरूरी: मसरूर
जनपद अमरोहा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता मसरूर अली सिद्दीकी ने कहा कि हमें समाज से अशिक्षा के अंधेरे को मिटाने के लिए काम करना चाहिए। समाज के विकास के लिए सभी का साक्षर होना जरूरी है।
रैली निकाल कर साक्षरता की अलख जगाई
कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. शिव शंकर यादव के नेतृत्व में गोष्ठी के बाद क्षेत्र में रैली निकाल कर साक्षरता की अलख जगाई गई। श्री यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व छात्र-छात्राओं ने सलीके साथ अपने विचार रखे। उनकी प्रस्तुति प्रशंसनीय रही। केबीएम के प्रवक्ता कमल सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर रूपेश यादव, मनीष, विपुल, देवेश, अमन, सुनैना, इकरा, आरती, फरीन, गौतम आदि ने भी प्रस्तुति दी।