डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों के सन्दर्भ में आपत्ति/सुझाव प्रस्तुत करने का अन्तिम अवसर 22 दिसंबर को दिया गया है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि इस अवसर का लाभ उठाने का कष्ट करें।
बीएलओ ने 30 नवंबर तक दावे और आपत्ति दर्ज कीं
उन्होनंे बताया कि त्रुटिरहित निर्वाचक नामावलियों तैयार कराने को एक सितंबर से 30 नवंबर 2018 तक अर्ह मतदाताओं से दावे और आपतित्तयां प्राप्त करने के लिये विशेष अभियान चलाया गया। दावे व आपत्तियों के निस्तारण की कार्यवाही चल रही है।
उन्होनें बताया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये हैं, कि मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों से बूथ लेबल एजेन्ट नियुक्त कराकर बीएलओ/बीएलए की संयुक्त बैठक कराकर निर्वाचक शुद्ध एवं त्रुटिरहित नामावली तैयार की जाये।
22 को होगी बीएलओ और बीएलए की बैठक
उन्होनें बताया कि पूर्व में बीएलओ/बीएलए की आयोजित बैठकों में आलेख्य प्रकाशन के दौरान प्राप्त किये गये फार्मों की सूचना फार्म-9, 10 व 11 पर बैठक में उपस्थित बीएलए को उपलब्ध करायी जा चुकी है। तथा आलेख्य रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त निर्वाचक नामाविलयों की प्रतियां भी माह माह-सितम्बर, 2018 के प्रारम्भ में ही उपलब्ध करायीं जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार 22.12.2018 शनिवार को जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलओ/बीएलए आदि की पुनः संयुक्त बैठक का आयोजन कराया जायेगा।
राजनीतिक दल बीएलए नियुक्त करें
डीएम ने सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/सचिव से अनुरोध किया है कि वे अपनी पार्टी के बूथबार बीएलए नियुक्त करके उनकी सूची 20.12.2018 को उपलब्ध कराकर मतदान केन्द्रों पर आयोजित होने वाली बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें और उपलब्ध करायी गई मतदाता सूची, प्रारूप-9, 10, 11 या अन्य माध्यम से कोई ऐसा तथ्य संज्ञानित हो रहा है या मतदाता सूची में किसी प्रकार की असमानता प्रतीत हो रही है या किसी पात्र व्यक्ति का नाम दर्ज होने से छूट गया है या किसी मतदाता का नाम गलत दर्ज है के संबंध में अपने सुझाव/आपत्ति दिनांक 22.12.2018 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में या संबंधित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ।