डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
मंडी धनौरा विकास क्षेत्र के गांव मोहदीनपुर में आर्य समाज के तत्वावधान में आयोजित व्यसन मुक्ति एवं विश्व कल्याण महायज्ञ के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने शराब एवं अन्य व्यसनों से मुक्ति का संकल्प लिया।
तमाम लोगों ने लिया व्यसन मुक्ति का संकल्प
ग्राम प्रधान नरेंद्र कटारिया की पहल पर आयोजित इस आयोजन की थाना प्रभारी ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए जीवन में खुशी अपनाने और व्यसन मुक्ति तथा द्वेष से दूर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान एवं थाना प्रभारी ने डॉ यतीन्द्र कटारिया विद्यालंकार द्वारा सृजित पर्यावरण संरक्षण एवं व्यसनमुक्ती पत्रिका विमोचन भी किया ।
परोपकारी बनने का आह्वान
महायज्ञ में चारों वेदों से संकलित किए गए विशेष मंत्रों से आहुति देकर विश्व कल्याण सद्भावना एवं देश की उन्नति की कामना की गई । मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थाना प्रभारी धनौरा आरपी शर्मा ने कहा की यज्ञ परोपकार का प्रतीक है अतः हम सभी को जीवन में परोपकार की भावना को आत्मसात करते हुए सबके भले के लिए संकल्प लेना चाहिए ।
प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान
इस अवसर पर प्रेरक भजन प्रस्तुत करते हुए सहारनपुर से आए चैधरी राजकुमार पंवार ने आह्वान किया कि शराब, मांसाहार जैसी बुराइयां मानव जीवन को कलुषित करने वाली है। कार्यक्रम संयोजक ग्राम प्रधान नरेंद्र कटारिया थाना प्रभारी आरपी शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि चैधरी राजकुमार पंवार द्वारा व्यसन मुक्ति का संकल्प लेने वाले सैकड़ों लोगों एवं ग्राम मोहद्दीनपुर के प्रतिभाशाली बच्चों को शॉल उडाकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर मौजूद रहे
पदम सिंह, महेंद्र पाल आर्य, मास्टर राम सिंह, विजेंद्र शर्मा, प्रकाश देव, टीकाराम, तिलक सिंह, सुरेंद्र शर्मा, ऋषि पाल सिंह, सुरेंद्र स्टेट आदि उपस्थित रहे।