डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मोहल्ला कोट स्थित स्थानीय शाखा पर संस्था के संस्थापक ब्रह्मा बाबा का अव्यक्त दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी को तरक्की के लिए अपनी कमियां दूर करने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर कहा गया कि भारत ही विश्व को शांति की सीख देता है।
राजयोग से विश्व शांति की कामना
केंद्र संचालिका बीके अर्चना व बीके योगिता ने ब्रह्मा बाबा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ब्रह्मा बाबा का संपूर्ण जीवन महिलाओं व कन्याओं के उत्थान व सृष्टि पर नवयुग की स्थापना के लिए समर्पित था। यही कारण है कि बाबा का अव्यक्त दिवस विश्व भर में 18 जनवरी को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर उपस्थित संस्था सदस्यों ने ध्यान पद्धति राजयोग का सामूहिक अभ्यास करते हुए विश्व शांति की कामना की।
ब्रह्माकुमारी मिशन के कार्य उल्लेखनीय: शशि
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि शांत व समृद्ध भारत की यह परिकल्पना अवश्य ही पूर्ण होगी।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर मदन सिंह, अनुभव, ललित गुप्ता, श्योराज, सुनील, जयप्रकाश मौर्य ,होरीलाल, करन सिंह, विनोद, अंजू भारती, अनुभव, मंजू, सुपिरया, सिमा, गीता, मनोरम, चेतन, अनुभा, प्रवेश, विद्यान्शु, हेमलता, विजयवी, मंजू गोयल, मंजू यादव, डाॅ. श्वेता त्यागी आदि उपस्थित रहे।