डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी हेमन्त कुमार ने 30 जनवरी को संयुक्त जिला चिकित्सालय, अमरोहा का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने प्राईवेट कक्ष, जनरल वार्ड महिला तथा पुरूष, एनआरसी कक्ष, सहित डाइट-चार्ट, जो बच्चों को प्रतिदिन कैलोरी युक्त भोजन दिया जाता है के बारे में भी संबंधित चिकित्सक से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्हांेने पोषण पुनर्वास केन्द्र में उपस्थित महिला मरीजों के खानपान के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की व उचित सन्तुलित भोजन लेने के टिप्स दिये।
बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने को चेताया
उन्होंने एनआरसी में बैडो की संख्या बढ़ाने व कुपोषित बच्चों को अधिक से अधिक भर्ती कर उन्हें कुपोषण मुक्त बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा एक्स-रे मशीन पिछले 5 दिनों से खराब थी के बारे में पूछ कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों को अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, दवा का समय से मिलने आदि सहित अन्य समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रमेश चन्द्र शर्मा सहित अन्य संबंधित डाक्टर्स एवं कर्मचारी उपस्थित थे।