डाॅ. दीपक अग्रवाल की डीएम से वार्ता
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौ और गौवंश से बहुत प्रेम करते हैं। मौका मिलते ही गायों की सेवा करते हैं और उन्हें अपने हाथों से खिलाते हैं। इन दिनों गौवंश के प्रति आमजन भी श्रद्धाभाव बढ़ा है।
30 जनवरी को डीएम ने करे आदेश
गौ वंश के प्रति ऐसा ही प्रेम अलीगढ़ के डीएम ने दिखाया है। उन्होंने 30 जनवरी को अलीगढ़ जिले के सभी सरकारी अधिकारियांे और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन गौवंश की रक्षा व संवर्ध के लिए काटने के आदेश कर दिए हैं।
डीएम बोले सभी स्वेच्छा से कटवा रहे वेतन
सोशल मीडिया पर उनके आदेश से संबंधित पत्र वायरल होने पर मुझे पत्र में फर्जी होने का अंदेशा हुआ इस पर मैंने डीएम अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह से उनके मोबाइल पर वार्ता की। डीएम ने बताया कि सभी की सहमति से अधिकारियांे और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं।
स्वेच्छा पर आदेश क्यों
उनका यह आदेश थोड़ा अटपटा लग रहा है। अगर सभी ने स्वेच्छा से वेतन कटौती रजामंदी दी है तो आदेश की क्या जरूरत थी। उस पर टीओ को यह आदेश करना कि सभी का एक दिन का वेतन काटने के बाद ही वेतन का भुगतान किया जाए, समझ नहीं आ रहा है।
गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए शासन व्यवस्था कर रहा है फिर दानवीर भी आगे आ रहे है। शहीदों के लिए वेतन काटना उचित है लेकिन गौवंश के लिए उचित नहीं ठहराया जा सकता है।