डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
नूतन वर्ष 2019 आपके और आपके परिवार में खुशहाली लेकर आए। सर्वशक्तिमान शक्ति आपको तरक्की की नई मंजिल तक पहुंचाएं। ऐसी ही हमारी कामना है।
अगर आपका शरीर स्वस्थ नहीं है तो आपकी सभी कामयाबी बेकार है। इसीलिए शरीर का स्वस्थ रखने का प्रयास भी आपको करना चाहिए।
मैंने जुलाई 2018 में एम्स ऋषिकेश, पंतजलि हरिद्वार और देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार, आयुर्वेद मेडिकल कालेज ऋषिकुल मंे कैंसर, पानी और मानव शरीर पर प्रभाव विषय पर कई चिकित्सकों और आचार्यांे से वार्ता की। जिसका निष्कर्ष है:
अगर आप खाने के बाद दो घूट से अधिक पानी पीते हैं तो वह जहर का काम करता है। जो कि 80 फीसदी कैंसर का जनक है।
इसीलिए नए साल पर आप संकल्प ले-
खाने के एक घंटे बाद ही पानी पीना है।
चील्ड यानि अधिक ठंडा पानी कभी नहीं पीना चाहिए।
पानी गर्म चाय या दूध की तरह घूट-घूट करके पीना चाहिए।
सादर-
डाॅ. दीपक अग्रवाल
एमजेएमसी, पीएच.डी
डिप्लोमाः योग एवं एक्यूप्रेशर