डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी हेमंत कुमार के आदेश पर बीएसए समेत बीईओ, डीसी और कई जिला स्तरीय अधिकारियों ने 4 जनवरी को स्कूलों का निरीक्षण किया। लापरवाही पर 14 टीचरों और शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
अलीपुर कला में बंद मिला स्कूल
बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि अमरोहा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर इम्मा से प्रधानाध्यापिका जेबा गौहर अनुपस्थित थी इनका इनका एक दिन का वेतन काटा गया है। प्राथमिक विद्यालय अलीपुर कला बंद मिला। स्कूल के प्रधानाध्यापक खेम सिंह का एक दिन का वेतन और शिक्षामित्र तरूण कुमारी का एक दिन का मानदेय काटा गया। प्राथमिक विद्यालय जाजरू में शिक्षामित्र एकम सिंह नहीं मिले, इनका भी एक दिन का मानदेय काटा गया। इन स्कूलों का निरीक्षण बीईओ अमरेश ने किया।
पपसरा खादर में खाना नहीं बना
गजरौला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पपसरा खादर में मिड डे मील नहीं बनाय गया था, हेडमास्टर सुभाष सिंह के वेतन पर रोक लगाई गई। प्रावि मोहम्मदाबाद में शिक्षामित्र मृदुला त्यागी व महेंद्र सिंह अनुपस्थित थे, इनका एक दिन का मानदेय काटा गया। इन स्कूलों का निरीक्षण बीईओ मुकेश कुमार ने किया।
स्कूलों से शिक्षामित्र गायब
बीएसए ने बताया कि हसनपुर ब्लाक के प्रावि अंबरपुर में शिक्षामित्र मीनू व वैजयंती नहीं मिले। इनका एक दिन का मानदेय काटा गया। इन स्कूलों का निरीक्षण डीसी सत्यवीर सिंह ने किया।
जिला गन्ना विकास अधिकारी ने जोया ब्लाक के प्रावि कमालपुर जैद का निरीक्षण किया। यहां शिक्षामित्र रामभरोसे नहीं थे इनका एक दिन का मानदेय काटा गया।
डीसी मनोज कुमार ने हसनपुर ब्लाक के प्रावि बेगमपुर शर्की का निरीक्षण किया। यहां भी शिक्षामित्र बबीता शर्मा व मीनाक्षी उपस्थित नहीं मिले। इनका भी एक दिन का मानदेय काटा गया। इसके अलावा उन्होंने गंगेश्वरी के प्रावि शेरगढ़ का भी निरीक्षण किया। कार्यों में लापरवाही पर हेडमास्टर संदीप कुमार का एक दिन का वेतन काटा गया।
बीएसए ने गंगेश्वरी के प्रावि जयतौली के निरीक्षण में स्कूल के हेडमास्टर के कई लापरवाही देखी, जिस पर हेडमास्टर वीरेंद्र कुमार का एक दिन का वेतन काटा गया।