डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
प्रमुख सचिव लघु सिचाई विभाग व अमरोहा जिले की नोडल अधिकारी श्रीमती अनिता सिंह ने कालेजों मंे उम्दा पढ़ाई कराने और अस्पतालों में बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की हिदायत दी। उन्होंने इसके लिए कालेजों में अतिथि प्रवक्ताओं और अस्पतालों में संविदा चिकित्सकों की तैनाती की जाएं।
कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा
25 जनवरी को प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार अमरोहा में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई।
डाक्टरों की तैनाती को प्रस्ताव भेजे
उन्हांेने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से डाक्टरों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रगति, संस्थागत प्रसव,टीकाकरण कैम्प के बारे में जानकारी हांसिल करते हुये कहा कि डाक्टरों की पूर्ति के लिये संविदा पर डाक्टरों की तैनाती करने की अनुमति विभाग द्वारा ली जाये। इसके लिये प्रस्ताव भेजा जाये।
कालेजों की समीक्षा डीएम की उपस्थिति में कराएं
जिला विद्यालय निरीक्षक से इंटर कालेज, डिग्री कालेज में तैनात अध्यापको व अतिथि प्रवक्ता की नियुक्ति के सम्बंध मंे जानकारी लेते हुये कहा कि प्रस्ताव भेजा जाये और अतिशीघ्र अतिथि प्रवक्ता की तैनाती डिग्री कालेजों में करायी जायें। जिले में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए समय-समय पर विद्यालयों की समीक्षा जिलाधिकारी की उपस्थिति में हो। कड़ी मेहनत व लीक से हटकर काम करना होगा।
अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत करें
उन्होंने कहा कि जनपद में जो कृषि विज्ञान केंद्र संचालित हैं, उसे सही ढंग से विकसित किया जाये। कृषि में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाये। बीज,उर्वरक, रसायन व कृषि यंत्रों में सरकार द्वारा जो सब्सिडी दी जा रही है, उसका शत-प्रतिशत लाभ किसानों को दिया जाना चाहिये।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लान का प्रस्ताव शासन को भेजें
प्रमुख सचिव ने नगर पालिाकाओं/नगर पंचायतों के सम्बंध में समीक्षा करते हुये कहा कि शहरों में कूड़ा-कचरा प्रबंधन की बहुत बड़ी समस्या है, इसके लिये विशेष व्यवस्था का प्रबंध किया जाये। सीवेज ट्रीटमेंट, सेफ्टी टैंक के प्लान का प्रस्ताव शासन को भेजा जाये।
अतिशीघ्र बजट की मांग करें
उन्हांेने विद्युत की बकाया वसूली व कनेक्शन के सम्बंध में समीक्षा करते हुये कहा कि लेखपालों व ग्राम प्रधानों के द्वारा ग्रामों में सूचना देकर तहसील दिवस में विशेष कैम्प लगाये जायें। अंत प्रमुख सचिव ने विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन विभागों के पास बजट नहीं है, वे अतिशीघ्र बजट की मांग करें और अधूरे कार्यो को पूर्ण करायें। जिनके पास पर्याप्त बजट है वे फरवरी के पहले तक उसका अधिक से अधिक प्रयोग कर लेें।
डीएम ने दिया निर्देशों का पालन कराने का भरोसा
इस अवसर जिलाधिकारी हेमंत कुमार ने प्रमुख सचिव का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जो निर्देश दिये हैं उनका शत-प्रतिशत पालन किया जायेगा और आगामी बैठक में किसी प्रकार की शिकायत का मौका नही दिया जायेगा।
प्रमुख सचिव ने स्थलीय निरीक्षण भी किए
इस अवसर पर प्रमुख सचिव द्वारा जनपद के निर्माणाधीन स्पोर्टस स्टेडियम व थाना डिडौली के रसोईया, कम्प्यूटर कक्ष ,बैरिक का निरीक्षण किया व थाने की केस डायरी और विवेचना निस्तारण की थान प्रभारी से जानकारी हांसिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस मौके पर मौजूद रहे
बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा, मुख्य विकास अधिकारी दिनेश कुमार, सीएमओ डाॅ. रमेश चंद्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद समेत अन्य सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेे।