डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
बारिश हो जाने से एक बार भी चढ़ता पारा लुढ़क गया है जिस वजह से ठंड बढ़ गई। बारिश और शीतलहर के कारण बच्चे भी घरों में दुपक गए है। ऐसी स्थिति में परिषदीय स्कूलों का संचालन टेढ़ी खीर हो जाता है। सूबे के नगर क्षेत्रों में तमाम स्कूल भवनविहीन है। ऐसे हालात में अवकाश के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है।
चार पांच दिनों से सूरज की तपिश को देखकर हर कोई परेशान था चर्चा चल रही थी कि अगर अभी से ही सूरज के ये तेवर रहे तो आगे क्या हाल हो गया। पिछले सप्ताह मौसम विभाग बारिश के बाद ठंड मंे इजाफा होने की भविष्यवाणी कर चुका था लिहाजा 21 जनवरी को यह भविष्यवाणी सच साबित हो गई और बारिश के बाद ठंडक बढ़ गई।
उधर, अमरोहा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद कार्यकारिणी ने अत्यधिक खराब मौसम के चलते बीएसए गौतम प्रसाद को अवकाश की मांग के संबंध में ज्ञापन दिया है। इसमें तीन दिन के अवकाश की मांग की गई।
मांग करने वालों में जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला मंत्री मुकेश चैधरी, वरिष्ठ शिक्षक नीरज चैहान, ब्लाक अध्यक्ष गंगेश्वरी रामवीर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष हसनपुर होमपाल सिंह चैहान, ब्लाक मंत्री जोया हीरा सिंह, सौरभ जिन्दल, गजेन्दर ढाका, दीपेन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास चैहान समेत जिले के कई शिक्षक संघ और अन्य संगठनों ने भी समय-समय पर शीतकालीन अवकाश की मांग की है।