डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जगदीश सरन हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैलसा रोड स्थित परिसर में रोबर्स रेन्जर्स के तीन दिवसीय कैम्प का उद्घाटन प्राचार्य डाॅ0 सुधांश शर्मा ने झण्डारोहण कर किया । डाॅ. शर्मा ने कहा कि इस कैम्प में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को बाद में इसके समागम हेतू उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित स्थान पर जाना होगा जिससे देश के प्रति लगाव की भावना छात्र-छात्राओं में जागृत होगी।
वायुमंडल में शुद्धता पर बल
जिला संगठन आयुक्त (स्काऊट) अजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को इसके उद्देश्य बताते हुए कहा कि वायुमंडल में शुद्धता किस प्रकार लाई जा सकती है वह इस तीन दिवसीय कैम्प में छात्र-छात्राओं को सिखाएंगे।
रेन्जर्स प्रभारी डाॅ. बीना शर्मा के नेतृत्व में यह कैम्प लगभग 100 छात्र-छात्राओं को देश के प्रति लगाव व वायु मंडल में शुद्धता को लाने के लिए प्रेरित करेगा।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर डाॅ. मनन कौशल, डाॅ. ज्ञानेन्द्र, डाॅ. अरुण अग्रवाल, डाॅ. शाजिया बेगम, डाॅ. विकास मोहन, डाॅ. सौरभ अग्रवाल, डाॅ. पवन गेरा उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त डाॅ. वीबी बरतरिया, डाॅ. गीतेश अग्रवाल, डाॅ. मनीष टंडन, मयंक अरोड़ा, गौतम अरोड़ा आदि ने कैम्प का अवलोकन किया। संचालन एवं आभार रेन्जर्स प्रभारी डाॅ. बीना शर्मा ने किया।