डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद/रोल प्रेक्षक यशवंत राव ने कलेक्ट्रेट कैम्प कार्यालय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के क्रम में निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2019 के संबंध में मुख्य बिन्दुओं पर समीक्षा कर उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देश दिये। उन्होंने लोगों को ईवीएम चलाकर दिखाने के आदेश दिए।
अपर जिलाधिकारी गुलाबचन्द्र ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में की जा रही व हो चुकी कार्यवाही के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी।
शिकायतों का निस्तारण करें
आयुक्त ने कहा कि ऐसे पोलिंग सेन्टर जहां पर दिव्यांगों की संख्या ज्यादा हो सकती है वहां लेखपाल के द्वारा चिन्हांकन करायें। राजनैतिक दलों व अन्य शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण समय से कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में लगने वाले साप्ताहिक बाजार सभी तहसीलों/ब्लाकों जहां पर ज्यादा भीड़ एकत्र हो सकती है, वहां पर ईवीएम को लोगों के प्रति विश्वसनीयता बढ़ाने के लिये चलाकर दिखायें।
31 को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन कराएं
उन्होंने कहा कि भारत निर्चावन आयोग के निर्देशानुसार आर्हता दिनांक 01.01.2019 के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचन नामाविलयों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 31.01.2019 को विधिवत रूप से जनपद केे समस्त पदाभिहित स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन कराया जायेगा।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार, उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह, उपजिलाधिकारी धनौरा संजय कुमार बंसल, उपजिलाधिकारी नौगावां सादात राकेश कुमार, उपजिलाधिकारी हसनपुर उद्भव त्रिपाठी, तहसीलदार अमरोहा धर्मेन्द्र कुमार, तहसीलदार हसनपुर राजेश कुमार, तहसीलदार नौगावां सादात आनन्द सरोज , तहसीलदार धनौरा आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।