डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
जगदीश सरन हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कैलसा रोड स्थित परिसर में रोबर्स रेंन्जर्स कैम्प में 4 जनवरी को दूसरे दिन कैडिटों को आग लगने पर प्राथमिक सहायता और डूबते व्यक्ति की जीवन रक्षा के टिप्स दिए गए।
जिला संगठन आयुक्त (स्काऊट) अजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को कहीं आग लगने पर प्राथमिक सहायता किस प्रकार दी जाये, डाॅ0 बीना शर्मा द्वारा किसी डूबते हुए व्यक्ति को जीवन रक्षा डोरी से कैसे बचाया जाय सिखाया गया। अजय कुमार ने लाठी एवं रस्सी के हीरा गाँठें एवं बंधन किस प्रकार लगाये और मुक्त किये जायें, पर प्रकाश डाला।
आज ध्वजारोहण रेंजर्स प्रभारी डाॅ. बीना शर्मा ने किया। इस मौके पर डाॅ. वीबी बरतरिया, डाॅ. गीतेश अग्रवाल, डाॅ. अरुण अग्रवाल, डाॅ. शाजिया बेगम, डाॅ. विकास मोहन आदि मौजूद थे।
आत्मनिर्भर बनना जरूरी: सुधांश
प्राचार्य डाॅ0 सुधांश शर्मा ने सभी रोबर्स एवं रेंजर्स को भविष्य में आत्मनिर्भर बनने की सीख दी। साथ ही जो प्रशिक्षण मेें सिखलाया जा रहा है उस पर अमल को प्रेरित किया।