डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
अगर आप मतदान से प्रेम करते हैं और आप चाहते हैं कि आप की तरह की अन्य वोटर भी मतदान से प्रेम करे तो उन्हें जागरूक करने के लिए आगे आएं। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता दिवस (25जनवरी) पर आमजन के लिए स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के स्त्री-पुरुष भाग ले सकते हैं। इसके लिए एक दिन पूर्व पंजीकरण कराना होगा। विजेताओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
25 को आईएम इंटर कालेज में होगी प्रतियोगिता
लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत जिले में इस बार मतदाता दिवस यानी 25 जनवरी को आम लोगों के लिए स्लोगन राइटिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन आईएम इंटर कॉलेज अमरोहा में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा।
24 जनवरीे को कराएं पंजीकरणः जिविनि रामाज्ञा कुमार
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के स्त्री-पुरुष भाग ले सकते हैं। इसके लिए प्रतिभागियों को आई एम इंटर कॉलेज में 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतिभागियों को मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागी को आवश्यक सामग्री स्वयं लानी होगी।