डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में आउट आॅफ स्कूल बच्चों के चिह्नीकरण, पंजीकरण और नामांकन के लिए शारदा कार्यक्रम ( स्कूल हर दिन आएं ) की सफलता के लिए रणनीति बनाई गई।
वेंक्टेश्वर विश्वविद्यालय में शारदा कार्यशाला
वेंक्टेश्वर विश्वविद्यालय के सभागार में 19 फरवरी को शारदा से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रयास करें छात्र रोज स्कूल आएं
इसकी अध्यक्षता करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी शिक्षकों को यह प्रयास करना है कि बच्चे हर दिन स्कूल आएं। इसके लिए उनके अभिभावकांे, विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम प्रधान और सदस्यों का सहयोग लेकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना है। इस काम में गांव के अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों का भी सहयोेग लिया जा सकता है।
शारदा में जिले को माॅडल बनाना हैः बीएसए गौतम
उन्होंने कहा कि अगर सभी मनोयोग के साथ और स्वयं का निजी काम समझ कर कार्य करेेंगे तो बहुत बेहतर परिणाम आएंगे। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में हमें जिले को इस कार्यक्रम में माॅडल बनाना है।
बिना नामांकन के न रहे कोई बच्चा
इससे पूर्व शारदा कार्यक्रम के राज्य सलाहकार गुरवेंद्र सिंह और रणजीत सिंह ने अभियान की बारीकियांे पर विस्तार से रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बालक और बालिकाओं को निशुल्क प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। इस आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जिनका नामांकन स्कूलों में नहीं कराया गया है या नामांकन के बाद प्रांरभिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाए हैं उनका चिह्नीकरण करते हुए आयुसंगत कक्षा में नामांकन कराना है। उन्हें अन्य छात्र-छात्राओं के बराबर लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाना चाहिए।
30 मार्च तक पहला चरण
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के तहत एक फरवरी से 30 मार्च स्कूल न जाने वाले या 45 दिन लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों का चिह्नीकरण करना है। एक अप्रैल से उनका नामांकन किया जाएग।
21 मई से 30 जून तक दूसरा सर्वे
राज्य सलाहकारों ने बताया कि दूसरे चरण के तहत 21 मई से 30 जून तक चिह्नांकन किया जाएगा। एक जुलाई से फिर नामांकन किया जाएगा।
पोर्टल से होगा अनुश्रवण
उन्होंने बताया कि अभियान के अनुश्रवण के लिए सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा पोर्टल का निर्माण कराया जाएगा। जिसके प्रयोग के बारे में शीघ्र ही जानकारी दी जाएगी। उन्होंने शिक्षकांे और बीईओ को मिलने वाले पुरस्कार के बारे में भी जानकारी दी।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर कुलपति डा. वीसी भारती, बीईओ मुकेश कुमार, राकेश गौड़, अमरेश कुमारी, डीसी प्रशांत गुप्ता, आनंदपाल सिंह यादव, सत्यवीर सिंह, खालिद खां, सभी एबीआरसी, एनपीआरसी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डीसी मदन पाल सिंह ने किया।