डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गोला ने कहा कि राजनीतिक जीवन में जब विपरीत परिस्थितियां या कोई प्रतिकूल समय आता है तब अधिवक्ता समाज ही हमें राह दिखाने का कार्य करता है। ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती ही है।
अधिवक्ता परिषद ने मनाई वसंत पंचमी
9 फरवरी को नगर के जोया रोड स्थित शिवानी बैंकट हॉल में सर्वप्रथम ’मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला ने देवी मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का बुद्धिजीवी वर्ग है । बुद्धि एवं ज्ञान की प्रतिमूर्ति कही जाने वाली मां शारदे का हमसे बचपन से नाता रहा है । चाहे वह अध्यापक के रूप में हो या फिर किसी अन्य क्षेत्र में , जहां तक अधिवक्ता समाज का सवाल है । वह भी मां सरस्वती को अपनी आराध्य देवी मानता हैं ।
अधिवक्ता समाज की रीढ़
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार त्यागी एवं जिला महामंत्री मनु शर्मा’ ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए की बुद्धि एवं ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती हैं । अधिवक्ता समाज को उन्हीं के मानस पुत्र होने की संज्ञा दी जाती है । ऐसे में हम ज्ञान की देवी से बारंबार यह प्रार्थना करते हैं कि वह हमें सद्बुद्धि दे और हमें न्याय के मार्ग पर चलने की सदैव प्रेरणा दे।
ओमप्रकाश गोला का सम्मान किया
परिषद के पदाधिकारियों द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला को स्मृति चिन्ह सौंपकर उनका स्वागत व सम्मान किया गया ।
संगठन का विस्तार भी किया
इसी के साथ संगठन को विस्तार देते हुए उनकी मौजूदगी में जनपद की तीन तहसीलों में हसनपुर तहसील का अध्यक्ष मंगल सेन शर्मा, महामंत्री सुमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, धनोरा तहसील का अध्यक्ष वी के शास्त्री, महामंत्री मनु त्यागी, कोषाध्यक्ष शाकिर हुसैन एवं नौगांवा सादात तहसील का अध्यक्ष संजीव कुमार कौशिक, महामंत्री महिपाल सिंह व कोषाध्यक्ष दिनेश चैहान की घोषणा भी की गई ।
इस मौके पर मौजूद रहे
इकाई पालक सर्वेश कुमार शर्मा द्वारा संगठन के विस्तार पर जिला इकाई को शुभकामनाएं अर्पित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन कुमार त्यागी एवं संचालन मनु शर्मा एडवोकेट ने किया । इस अवसर पर संरक्षक बसंत सिंह सैनी, सर्वेश कुमार शर्मा, नवीन कुमार त्यागी, मनु शर्मा, राहुल माहेश्वरी, दिनेश सिह, वीर सिंह, अखिलेश शर्मा, सुलक्ष्य गोले, रोहिताश कुमार वर्मा, ब्रह्मपाल सिंह, पुलकित शर्मा, नगेंद्र प्रताप सिंह, उत्तम सिंह प्रजापति,हरपाल सिंह चैहान, सचिन गुप्ता, सचिन जैन, परम सिंह, देशराज सैनी, राजीव शर्मा, विजय सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, अजय कुमार, श्रवण कुमार सैनी, ईश्वर सिंह बॉबी, शैलेंद्र सिंह सोनू, कपिल बंसल, नितिन बंसल, राजेश कुमार राणा सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे ।