डाॅ. दीपक अग्रवाल
धामपुर। ( सन शाइन न्यूज)
नगीना रोड स्थित द स्कॉलर्स वैली में हुए जिला स्तरीय ओलंपियाड में जिले भर के अनेक परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 150 से अधिक विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परिणाम देने पर इनाम एवं सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस श्रेष्ठता के प्रणाम-पत्रों से सम्मानित किया गया। इसमें पहले स्थान पर द स्कॉलर्स वैली स्कूल की कक्षा 3 की छात्रा अलमिता सहगल को, दूसरे स्थान पर सेंट मैरी स्कूल की कक्षा 5 की काशवी दीक्षित तथा तीसरे स्थान पर 30 विद्यार्थियों को अपनी कक्षा स्तर पर 1, 2, 3 स्थान से घोषित किया गया।
750 छात्र-छात्राओं ने की शिरकत
प्रधानाचार्य अमित सहगल द्वारा सभी बच्चों को बधाई दी गई और उन्होंने ने बताया की बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए द स्कॉलर्स वैली स्कूल लगातार चार साल से इस ओलिंपियाड का आयोजन कर रहा है। परीक्षा में जिले से करीब 15 स्कूलों के 750 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमे सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल, प्रियंका मॉडर्न स्कूल, पुष्प निकेतन, शिखर शिशु सदन, सिमरह इंटरनेशनल स्कूल, जे के मॉडर्न अकादमी के बच्चे शामिल हुए।
दो घंटे की लिखित परीक्षा का आयोजन
दो घंटे की लिखित परीक्षा में वर्ग एक से 10 वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए। हर क्लास के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र थे। वर्ग एक से पांचवीं तक के ओलंपियाड में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे गये थे। वहीं छठी से आगे की कक्षा में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और लॉजिकल रिजनिंग से प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गई थी।
प्रतिभागियांे को पुरस्कृत किया
इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन अमरजीत सिंह तथा निदेशक जसप्रीत सिंह व् शैलप्रीत कौर द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप कांत शर्मा ने किया। इस अवसर पर सभी अध्यापक मौजूद रहे।