डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार परिलक्षित हो रहा। इसकी एक बानगी उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर घना में देखने को मिली। यहां जिलाधिकारी उमेश मिश्र कक्षा 6 छात्रा उषा के 31 व 36 का पहाड़ा सुनाने पर गदगद हो गए।
उप्रा विद्यालय रामपुर घना मेें कार्यक्रम
25 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले भर में बच्चों को एबैंडाजोल की गोली खिलाई गई। इस मौके पर जोया ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर घना में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्र बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को दवा का वितरण किया।
डीएम की घोषणा मेधावी छात्रों को करेंगे पुरस्कृत
इससे पूर्व डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रूम्माना शमीम और निशात परवीन से फीता कटवाकर अभियान का शुभारंम कराया। बच्चांे ने स्वागत गीत और हम एक हैं समूह गान पेश किया। इस मौके पर कक्षा 6 की छात्रा उषा ने 31 व 36 का पहाड़ा, गुलहिना ने मंडलों के नाम और तूबा ने राज्य व उनकी राजधानियांे के नाम सुनाए। बच्चांे की प्रतिभा से डीएम गदगद हो गए। छात्रा सोनिया से उन्होंने स्वच्छता के बारे में पूछा और उसके उत्तर से भी वह प्रभावित हुए। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने को प्रेरित किया और कहा जो बच्चे अपनी कक्षा में प्रथम आएंगे उन्हें वे पुरस्कृत करेंगे।
स्वच्छता का महत्व समझाया
इस मौके पर सीएमओ डाॅ. आरसी शर्मा ने कृमि मुक्ति दिवस के महत्व पर रोशनी डाली और बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाया। बीएसए गौतम प्रसाद ने बच्चों को स्वच्छ रहने के साथ-साथ हर रोज स्कूल आने को प्रेरित किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर डीपीओ सुधा, जोया की बीईओ अमरेश कुमारी, डीसी मनोज कुमार, जोया के वरिष्ठ एबीआरसी सतेंद्र सिंह, रिजवान अली, हिना खुरशीद, विनीता गुप्ता, निगहत परवीन, देवेंद्र सिंह, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डीसी मदन पाल सिंह ने किया।