डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।( सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारियों के निर्देश दिये हैं कि वे आगामी महाशिवरात्रि पर की गई सभी तैयारियों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होेंने कहा कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाये और कड़ाई से निपटा जाये।
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
27 फरवरी को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं आगामी महा शिवरात्रि पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
कावड़िये से करें प्रेमपूर्वक व्यवहार
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी मुख्य मन्दिर और मस्जिद के प्रमुखों के नाम और नम्बर संबंधित क्षेत्राधिकारी अवश्य नोट कर लें, थाने स्तर पर वीडियो कैमरा गाड़ी में रहना चाहियंे और जहां भीड़ ज्यादा एकत्र हो वहां पुलिस बल तुरन्त पहुंच जाये। उन्होनें कहा कि कावड़ियों के साथ पुलिस वाले प्रेमपूर्वक और उचित व्यवहार करें और डीजे पर कोई आपत्तिजनक गानेें न बजायें जायें।
गौकशी नहीं होनी चाहिए
जिलाधिकारी ने कहा कि महिला कैम्पों के लिये पर्याप्त मात्रा में शौचालयों की व्यवस्था की जाये और पूरे जनपद में गौकशी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दियें हैं कि वे मार्गाें पर लगने वाले भण्डारे/शिविरों पर भोजन आदि की निरंतर जांच कराते रहें। उन्होने कहा कि प्रत्येक थानें पर एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाये ताकि आकस्मिक घटना होने पर तत्काल चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी जा सके इसके लिये कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाये।
भंडारा आयोजकों के मोबाइल नंबर नोट करें
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त अधिकारी और पुलिस बल आपस में समन्वय स्थापित बनाये रखें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि कावड़ियों के लिये लगाये जा रहें भण्डारें और कैम्प लगाये जा रहें है, उन कैम्पों के आयोजकों और खाना बनाने वालों के, परोसने वालों के नाम, और मोबाईल नं अवश्य नोट कर लें।
तेज स्पीड गाड़ियांे को रोका जाएं
जिलाधिकारी ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए सतर्कता की जरूरत है। इसलिये तेज स्पीड गाड़ी को अवश्य रोका जाये और सघन चेंकिग अभियान चलाया जाये। ओवरलोड वाहन न चलें और यदि कोई ऐसे किसी व्यक्ति पर संदेह हो या उसके बात करने का तरीका, पहनावा अलग हो उसको चेक किया जाये और उन्होेंने कहा कि सभी जलाभिषेक वाले स्थानों का उपजिलधिकारी/सीओ संयुक्त रूप से भ्रमण करें।
डीएम ने सभी नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों को विशेष सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, दवाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिये कि कांवड़ियों के आने वालों मार्गों की मरम्मत करा दी जाये।