डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। ( सन शाइन न्यूज)
मुरादाबाद मंडल के एडी बेसिक संजय रस्तोगी ने शिक्षकों को निष्ठा और मनोयोग के साथ शिक्षण करने के लिए प्रेरित किया।
जोया बीआरसी का निरीक्षण
जोया ब्लाक संसाधन केंद्र नारंगपुर में चल रहे विद्यालय प्रबंध समिति के प्रशिक्षण का 12 फरवरी को एडी बेसिक संजय रस्तोगी ने निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाएं सही मिलने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
मन से करो काम मिलेगा आनंद
इस मौके पर एडी बेसिक ने कहा कि शिक्षण का कार्य सेवा का कार्य है। परिषदीय स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं इसीलिए उन्हें मिड डे मील, जूते मौजे, बैग, किताबों, ड्रेस आदि का वितरण किया जाता हैं। जरूरतमंदोें को वितरण का कार्य बड़ा पुण्य का हैं। जो इसे बोझ समझ कर करते हैं वो परेशान रहते हैं। जो मन से शिक्षण के साथ अन्य कार्य करते हैं उन्हें आनंद आता है।
विद्यालय प्रबंध समिति का महत्व समझाया
इससे पूर्व प्रशिक्षण के संदर्भदाता एबीआरसी धर्मपाल सिंह, एनपीआरसी मुरसल हुसैन और हरकेश सिंह ने विद्यालय सोशल आडिट, विद्यालय प्रबंध समिति गठन, कार्यकाल और दायित्व का प्रशिक्षण दिया। इसके अलावा पढ़े भारत, बढ़े भारत, स्वच्छ भारत मिशन पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर बीईओ अमरेश कुमारी, वरिष्ठ एबीआरसी सतेंद्र सिंह, जहांगीर अहमद, सुरेश सिंह, सुभाष कुमार, विजेंद्र सिंह, दीपा नेगी संदीप सिंह, धर्मेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, अदीब फात्मा, परमजीत कौर आदि मौजूद थे।